Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शुक्रवार को सिवान के एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, आशंका जताई जा रही है कि ठंड से उसकी मौत हुई है हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है वहीं दूसरी तरफ लखीसराय के बहरिया प्रखंड के एक राज मिस्त्री की मौत हो गई, वह भवन निर्माण कार्य में लगा हुआ था तभी अचानक बेहोश हो गए, मृतक बड़हिया नगर वार्ड संख्या-9 निवासी स्वर्गीय बजरंगी साव का पुत्र रंजन साव है।
बताया जा रहा है कि वह काम करते-करते अचानक बेहोश हो गया बेहोश होने के बाद उसे इलाज के लिए बाहर गया है रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, डॉक्टरों का कहना है कि ठंड के कारण ही हार्ट अटैक आया होगा, पिछले कुछ दिनों से राज्य में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है बढ़ती ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को 26 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश जारी किया था, इसे लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलों के डीएम को एक पत्र लिखा है।