Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का दूसरा डोज लेने वाले लोगों के बीच गुरुवार तीसरे सप्ताह के लकी ड्रा का आयोजन हुआ लकी ड्रा में 10 उप विजेताओं संत्वान पुरस्कार जबकि एक विजेता को बंपर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। इनाम वितरण का कार्य चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राज नारायण प्रसाद सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं चिकित्सक मनीष कुमार के द्वारा संपन्न किया गया, मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। उक्त सभी विजेता कोरोना के दूसरे डोज का वैक्सीन 84 दिन पूर्ण होने के बाद 1 सप्ताह के अंदर लगवाएं थे, जिनके बीच में यह लकी ड्रा आयोजित हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के मुताबिक 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक कोरोना का सेकंड डोज लेने वाले लोगों के बीच लकी ड्रा का आयोजन चल रहा है, जिसमें कई इनाम दिए जा रहे हैं, इस लकी ड्रा में वैसे लोग ही शामिल हो सकते हैं जो द्वितीय डोज लगवाने की तिथि के 1 हफ्ते के अंदर कोरोना कि वैक्सीन लगवाएंगे।
- PK का बड़ा बयान कहा, यह तय है किसी भी परिस्थिति में नीतीश कुमार सीएम नहीं रहेंगे
- PM नरेंद्र मोदी फिर आएंगे बिहार, करेंगे कई योजनाओ का शिलान्यास एवं उदघाटन
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर चिकित्सा पदाधिकारी राज नारायण प्रसाद एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से बताया कि 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक कोरोना का दूसरा डोज लेने वाले लोगों के बीच लकी ड्रा का आयोजन चल रहा है।
- जमीनी विवाद में जमकर मारपीट, 17 गिरफ्तार पिस्टल कारतूस व मैगजीन बरामद
- बच्चों के विवाद में बड़ों के बीच मारपीट में तीन घायल
इस लकी ड्रा में वैसे लोग ही सम्मिलित होंगे जो दूसरा डोज लेने के निर्धारित तिथि के 1 हफ्ते के अंदर वैक्सीन लगवाएं हो प्रत्येक सप्ताह लकी विजेताओं को इनाम दिया जाना है, जिसके तहत तीसरा सप्ताह गुरुवार 23 दिसंबर को लकी ड्रा का आयोजन हुआ जिसमें दस उपविजेता दुर्गा देवी, मोहित कुमार, कौशल्या देवी, सुनीता देवी, संगीता कुमारी, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, रामायण राम, अमरनाथ यादव, सोनी देवी को इनाम के तौर पर प्रेशर कुकर दिया गया।
- पुलिस एवं अपराधी के बिच हुए मुठभेड़ में अपराधी को लगी गोली, घायल
- डांस प्रोग्राम के दौरान युवक की गोली मार हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
जबकि बंपर प्राइस के विजेता शंकर बिंद को मिक्सर मशीन इनाम स्वरूप दिया गया है। इस मौके पर केयर इंडिया के विवेक कुमार, आशा मैनेजर विवेक कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित रहे। इस लकी ड्रा में महा विजेता को एलईडी टीवी या डबल डोर रेफ्रिजरेटर इनाम के तौर पर दिया जाना है, जो सबसे आखरी, जिला में दिया जाएगा, प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाला लकी ड्रा 31 दिसंबर तक चलेगा।