Homeकटिहारकोढ़ा स्थित राम-जानकी मंदिर से अष्टधातु की 4 प्रतिमाओं की चोरी, जाँच...

कोढ़ा स्थित राम-जानकी मंदिर से अष्टधातु की 4 प्रतिमाओं की चोरी, जाँच में जुटी पुलिस

Bihar: कटिहार जिले के कोढ़ा नगर पंचायत के गेड़ाबाड़ी बस्ती से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा वार्ड संख्या 4 स्थित एक ऐतिहासिक ठाकुर बाड़ी मंदिर से चोरो के द्वारा अष्टधातु की बेशकीमती राम, जानकी, लक्ष्मण एवं हनुमान की प्रतिमाएं चुरा ली गई है। इस घटना की जानकारी तब हुई जब मंगलवार की सुबह मंदिर के सेवादार सुभाष सिंह मंदिर का द्वार खोलने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है एवं सभी प्रतिमाएं अपने स्थान से गायब है। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने परिजनों व कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार को दी। बताया जा रहा है की सोमवार की शाम मंदिर परिसर में आरती हुई थी। उस वक्त सभी प्रतिमाएं अपने स्थान पर मौजूद थीं। किन्तु बीती रात चोर के द्वारा सभी प्रतिमाएं चुरा ली गई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू
प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू

स्थानीय लोगों के अनुसार ये प्रतिमाएं अष्टधातु से निर्मित थीं और इनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से डेढ़ करोड़ रुपये तक आंकी जा रही है। मंदिर की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्ता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। दरसल यह मंदिर करीब 150 वर्ष पूर्व चमन सिंह द्वारा स्थापित किया गया था तब से लेकर आज तक सात पीढ़ियों से यह मंदिर सिंह परिवार द्वारा सेवित होता रहा हैचमन सिंह, हरि सिंह, हेमनरायण सिंह, महेंद्र नारायण सिंह, श्याम नारायण सिंह, किशन सिंह और केशव सिंह जैसे परिवार के लोग पीढ़ियों से इस मंदिर के सेवादार रहे हैं। आज भी उनके वंशज इस परंपरा को निभा रहे थे।

इस घटना को लेकर महेंद्र नारायण सिंह, विजय सिंह, धीरेंद्र प्रसाद सिंह, सुभाष चंद्र सिंह, मनोरंजन सिंह, सोनू सिंह, चंदन सिंह, किशन सिंह, छोटू सिंह, मोनू सिंह सहित कई ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि चोरी गईं प्रतिमाओं की जल्द बरामदगी की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। वही पुलिस भी जाँच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। नगर पंचायत क्षेत्र में सीसीटीवी निगरानी होने के बावजूद इतनी बड़ी चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस टीम लगातार छानबीन कर रही है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस धार्मिक भावनाओं से जुड़ी घटना को लेकर कोढ़ा प्रशासन से सख्त और त्वरित कार्रवाई की मांग की है, ताकि मंदिर की प्रतिष्ठा पुनः बहाल हो और भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments