Homeकैमूरकैमूर: सांसद मनोज कुमार की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक सम्पन्न

कैमूर: सांसद मनोज कुमार की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक सम्पन्न

कैमूर जिले के माँ मुंडेश्वरी सभागार में मंगलवार को दिशा (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की एक महत्वपूर्ण बैठक

Bihar: कैमूर जिले के माँ मुंडेश्वरी सभागार में मंगलवार को दिशा (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनोज कुमार ने की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

माँ मुंडेश्वरी सभागार बैठक

बैठक में भभुआ विधायक भरत बिन्द, जिला परिषद अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष सहित जिले के अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता और सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के मुख्य उद्देश्य

केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

विकास कार्यों में आ रही अड़चनों की पहचान और समाधान

पंचायत स्तर तक योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित करना

सामाजिक, आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास को गति देना

सांसद मनोज कुमार का बयान

बैठक के दौरान सांसद ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि—
“जनकल्याण के हर कार्य में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो। विकास तभी सार्थक है जब अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे।”

उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और कृषि से जुड़ी सभी योजनाओं को समय पर और पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने पर जोर दिया।

उठाए गए प्रमुख मुद्दे

उद्यमियों को नियमानुसार ऋण उपलब्ध कराना

स्कूली शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार

किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराना

जनप्रतिनिधियों के सुझाव

बैठक में उपस्थित नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं और सुझाव साझा किए। अधिकारियों ने उन पर अमल का भरोसा दिलाया। जिला प्रशासन द्वारा कई बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments