Bihar: कैमूर सहित बिहार के कई जिलों में आज मंगलवार को भी आसमानों में बादल छाए रहेंगे कई जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है, मौसम विभाग के द्वारा 38 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हालांकि सोमवार को दोपहर बाद कैमूर सहित पटना एवं आसपास के कई जिलों में बारिश शुरू हुई, जो रात में भी रुक रुक कर होती रही, जिस कारण से तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है, पटना औरंगाबाद कैमूर सहित कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, हल्की बारिश की भी संभावना मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया है।
बिहार के पटना सहित अन्य जिलों के लिए मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए संभावना के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से बिहार में नमी आ रही है जिस कारण से बिहार के सभी जिलों में 3 मई तक आंधी और हल्की बारिश की संभावना है 4 मई से मौसम में बदलाव होने की बात बताई गई है।
जिन जिलों में हल्की बारिश और तेज हवा का अलर्ट मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया है उसमें पटना सहित बिहार के कुल 38 जिले शामिल हैं, आकाशीय बिजली को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है, उन जिलों में कैमूर, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बांका, भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज सहित अन्य जिलों का नाम शामिल है।
रहे सावधान खुद को रखें सुरक्षित।