Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रविवार को पटना, गया, पूर्णिया, जमुई, खगड़िया, वैशाली, बेगूसराय, नवादा, हरनौत में आंशिक बारिश हुई, मानसून की गति राज्य में छुटपुट बनी हुई है पटना के कुछ भागों में बारिश की तीव्रता थोड़ी तेज रही लेकिन ज्यादा समय तक नहीं रही दोपहर बाद अचानक बादलों के आ जाने से झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया।
बारिश के बाद पटना के तापमान में 2 डिग्री की कमी आई, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश उत्तरी कटिहार में 70 मिमी, अमरपुर में 32.2 मिमी, बांका में 27.8 मिमी, कदवां में 24.6 मिमी, संग्रामपुर में 22.4 मिमी, एकंगरसराय में 22.2 मिमी, गोरौल में 22.2 मिमी, समस्तीपुर में 20 मिमी बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य भर में बारिश की 36% तक कमी हुई है मानसून ट्रफ बिहार के किसी भी भाग से नहीं गुजर रही है इस वजह से बारिश नहीं हो रही अगले 2 दिनों में इसके बिहार की ओर से शिफ्ट होने के आसार है इसको लेकर 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है फिलहाल राज्य में दक्षिण पूर्वी और पूर्वी हवा का प्रभाव है इस वजह से नमी का संचार हो रहा है।