Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिऊर मानपुर में सर्पदंश की वजह से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान सुमन देवी (27 वर्ष) पत्नी गुड्डू पासवान के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार, बीते रात सुमन देवी अपने घर में खाट पर सो रही थीं, तभी एक जहरीले सांप ने उनके हाथ में डंस लिया। सर्पदंश के बाद उन्होंने शोर मचाया, लेकिन परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक कराने किसी बाबा के पास ले गए। लंबे समय तक झाड़-फूंक चलता रहा, इसी दौरान महिला की मौत हो गई।
मृतका के पति शव लेकर चैनपुर थाना पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया था, जहां जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
सुमन देवी अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं—एक बेटा (4 वर्ष), एक बेटी (ढाई वर्ष) और एक चार माह की बच्ची, जो अभी अपनी मां के दूध पर निर्भर थी। अचानक हुए इस हादसे से परिवार गहरे सदमे में है।