BIHAR: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डीहा में सोमवार की रात एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला। मृतक की पहचान सूरज कुमार (18 वर्ष) पिता जितेंद्र गौड़ के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पड़ोसी के मकान से मिला शव
जानकारी के अनुसार, सूरज कुमार का शव उसके घर से करीब 8 से 10 घर आगे ठाकुर साह के पुराने मकान में बरामद हुआ। यह मकान पशुओं के लिए भूसा रखने के काम आता है।
घटना तब सामने आई जब ठाकुर साह की पत्नी रति शौच के लिए बाहर निकली और लौटते समय भूसा घर से आहट सुनी। जब वह टॉर्च जलाकर अंदर गईं तो देखा कि सूरज कुमार छत की कुंडी से लटका हुआ है। घबराकर उन्होंने शोर मचाया और तुरंत मृतक के परिजनों को सूचना दी।
पुलिस को दी गई सूचना
परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद घटना की जानकारी चैनपुर पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि रात करीब 9 बजे सूचना मिली थी कि युवक का शव बगल के घर में लटका हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर थाने लाया गया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही भभुआ एसडीपीओ उमेश कुमार भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे उनके साथ फॉरेंसिक टीम भी थी, मामले की जांच की गई है, पुलिस का कहना है कि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिलेगी।
फिलहाल इस मामले में परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।



