Bihar, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में युवती के साथ छेड़खानी और उसकी मां की पिटाई का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, शाम करीब 4 बजे युवती गांव की गली में चूड़ी खरीद रही थी। इसी दौरान विजय सिंह और भोला सिंह नामक दो व्यक्तियों ने युवती का हाथ पकड़कर जबरन खींचने और छेड़खानी करने का प्रयास किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

युवती के शोर मचाने पर उसकी मां मौके पर पहुंचीं और विरोध करने लगीं। इस पर आरोपितों ने मां के साथ भी मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं जमीन पर गिर गईं। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद पीड़िता ने चैनपुर थाने में आवेदन दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि युवती से छेड़खानी और विरोध करने पर मां के साथ मारपीट की शिकायत प्राप्त हुई है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।