बिहार, कैमूर: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चैनपुर थाना क्षेत्र में शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के हथियारों का सत्यापन अभियान चल रहा है। चैनपुर थाना परिसर में पिछले एक सप्ताह से जारी इस प्रक्रिया में अब तक 50 से अधिक शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि सत्यापन के दौरान शस्त्र धारकों से जारी कारतूसों का भी विस्तृत ब्योरा लिया जा रहा है। इसमें यह जांच की जा रही है कि अब तक कितने कारतूस जारी किए गए, कितने उपयोग किए गए और यदि उपयोग हुए तो कहां व किस उद्देश्य से खर्च हुए।
सूत्रों के अनुसार, हाल के वर्षों में विशेष अवसरों पर हर्ष फायरिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, जिनके कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। प्रशासनिक स्तर से हर्ष फायरिंग पर रोक लगाए जाने के बावजूद कई बार हादसे भी सामने आए हैं। इसीलिए पुलिस अब शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों पर विशेष निगरानी रखते हुए हर कारतूस का हिसाब ले रही है।
प्रशासन का मानना है कि इस कार्रवाई से अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी और चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। शस्त्र सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा।