Bihar, कैमूर: मोहनिया थाना क्षेत्र के दिल्ली-कोलकाता हाईवे (NH-2) पर बुधवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। मुठानी के पास राधा कृष्ण लाइन होटल में दो ट्रक और एक मैजिक वाहन घुस गए। हादसे में होटल का कुक की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हादसे का सिलसिला ऐसे शुरू हुआ
जानकारी के अनुसार, गुजरात से झारखंड की ओर टाइल्स लदा ट्रेलर जा रहा था। मुठानी के पास पहुंचते ही ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद वह एक मैजिक वाहन से भी टकरा गया। तेज रफ्तार और जबरदस्त धक्का लगने से तीनों वाहन होटल की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गए और पास के खेत तक जा पहुंचे।
होटल का कुक दबकर मौत का शिकार
होटल के अंदर सोए हुए कुक की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र के काशीकेवाल निवासी शीतल यादव के रूप में हुई है। हादसे के समय वह होटल में ही आराम कर रहा था।
एक व्यक्ति घायल, लोगों ने भागकर बचाई जान
इस दुर्घटना में रोहतास जिले के दिनारा निवासी बृजेश चौधरी घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि वहां मौजूद कई लोग जान बचाने के लिए होटल से बाहर भाग गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना पर मोहनिया थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया।
स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी
सुबह-सुबह हुए इस हादसे की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंच गए। हाईवे पर लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने मशक्कत कर स्थिति को नियंत्रित किया।