Homeभभुआकैमूर में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 60 हजार की रिश्वत लेते...

कैमूर में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 60 हजार की रिश्वत लेते पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल गिरफ्तार, देखिये वीडियो

कैमूर: 60 हजार की रिश्वत लेते पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल रंगे हाथ गिरफ्तार | निगरानी विभाग की कार्रवाई

बिहार, भभुआ (कैमूर): कैमूर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मोहनिया के मछनहट्टा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रोफेसर से वेतन निकासी के लिए रिश्वत मांगने का आरोप

निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक विप्लव कुमार ने बताया कि डॉ. अजय कुमार पर उसी कॉलेज में कार्यरत एक प्रोफेसर से मार्च माह से अब तक का वेतन निकालने के लिए 60 हजार रुपये की घूस मांगने का आरोप था। शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की प्रारंभिक जांच और सत्यापन किया गया, जिसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद निगरानी थाना कांड संख्या 82/25 दर्ज की गई।

कार्यालय से हुई गिरफ्तारी

ब्यूरो की लगभग 10 सदस्यीय टीम ने गुरुवार को छापेमारी की और प्रिंसिपल को उनके कार्यालय कक्ष से रिश्वत की राशि लेते हुए धर दबोचा। फिलहाल गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पहले भी हो चुकी हैं कार्रवाई

निगरानी विभाग का यह अभियान कैमूर में नया नहीं है। इससे पहले भी जिले में कई पुलिस अधिकारियों और अन्य विभागों के अफसरों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा जा चुका है। अधिकारियों का कहना है कि अगर जिले के सभी विभागों में इसी तरह छापामारी की जाए तो और भी कई घोटाले और घूसखोरी के मामले उजागर हो सकते हैं।

विप्लव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना, ने कहा कि जब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं होती, तब तक कार्रवाई संभव नहीं होती। लेकिन शिकायत मिलने पर टीम तत्काल एक्शन में आती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments