कैमूर (बिहार): आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराने के लिए कैमूर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले में 248 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही पूरे जिले को 6 हिस्सों में बांटकर गश्ती मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती सुनिश्चित की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

संयुक्त ब्रीफिंग और दिशा-निर्देश
लिच्छवी भवन में जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की। इस दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि असंवैधानिक जमावड़े, पटाखों या हथियारों के साथ घूमने और शांति भंग करने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
नियंत्रण कक्ष और निगरानी व्यवस्था
जिला मुख्यालय में 24 घंटे संचालित होने वाला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। किसी भी आपात स्थिति में आम लोग जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06189-222080 पर संपर्क कर सकते हैं। नियंत्रण कक्ष के वरीय दंडाधिकारी के रूप में मनोज कुमार पवन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, को प्राधिकृत किया गया है।
इसके अलावा, भीड़ पर निगरानी के लिए जिले भर के प्रमुख मार्गों और पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, वीडियो ग्राफी और ड्रोन निगरानी की व्यवस्था की गई है।
अग्निशमन और सुरक्षा उपाय
अग्निशमन विभाग को सभी पंडालों का नियमित निरीक्षण करने और अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। बड़े वाहनों के प्रवेश न कर पाने की स्थिति में छोटे अग्निशमन वाहनों को तैयार रखने का आदेश दिया गया है।
हर पंडाल में अलग-अलग प्रवेश और निकासी द्वार
महिला और पुरुषों के लिए अलग प्रवेश द्वार
हवन एवं अगरबत्ती जलाने की व्यवस्था सुरक्षित स्थान पर
फायर एक्सटिंग्विशर की उपलब्धता
अग्निशमन वाहनों के लिए रास्ता खाली रखने के निर्देश दिए गए हैं।
पंडालों की अनुमति और वॉलंटियर्स की जिम्मेदारी
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना वैध लाइसेंस कोई भी पंडाल संचालित नहीं होगा। सभी पंडालों के निर्माण की गुणवत्ता की जांच होगी और अग्निशमन पदाधिकारी से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) लेना अनिवार्य है।
साथ ही, हर पूजा समिति को अपने वॉलंटियरों की सूची फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ संबंधित एसडीएम को उपलब्ध करानी होगी।
विधि-व्यवस्था और साइबर निगरानी
दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) भभुआ थाना में तैनात रहेगी। टीम के साथ मजिस्ट्रेट के रूप में डॉ. अभय कुमार गौरव (सहायक निदेशक उद्यान) की प्रतिनियुक्ति की गई है।
सोशल मीडिया पर भी चौबीसों घंटे निगरानी रखी जाएगी। साइबर सेल की विशेष टीम किसी भी अफवाह या भड़काऊ संदेश पर तुरंत कार्रवाई करेगी।
पुलिस अधीक्षक का संदेश
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि,
“दुर्गा पूजा को शांतिपूर्वक और सुरक्षित माहौल में मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। किसी भी असामाजिक तत्व या कानून व्यवस्था को भंग करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। आम जनमानस से अपील है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत पुलिस को दें।”
बैठक में मौजूद अधिकारी
संयुक्त ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता, स्थापना उप समाहर्ता, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट-पुलिस पदाधिकारी और सभी थानाध्यक्ष शामिल हुए।