Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कर्मी अशोक कुमार ने बताया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आए हुए थे ऐसी स्थिति में निर्देश दिया गया था कि एससी एसटी में कितना बंदोबस्ती हुआ है इसके लिए प्रतिवेदन तैयार करना है हम लोग रात 9 बजे तक सारा काम निपटा कर आवाज चले गए शुक्रवार को जब दफ्तर हैं तो राजस्व शाखा के लिपिक बिट्टू कुमार वर्मा के साथ राजस्व पदाधिकारी ने मारपीट कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया शुक्रवार की सुबह फिर बोला गया कि एक प्रति में पुनः प्रतिवेदन तैयार करें हम लोग प्रतिवेदन तैयार कर जैसे ही दफ्तर पहुंचे तो अपशब्द और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लगी यहां तक कि गालियां भी एक स्वर में देने लगी और एक कर्मी की पिटाई भी कर दी।
उप समाहर्ता ने मारपीट गाली-गलौज करते हुए कर्मचारी को नाखून से नोच डाला इसकी आलोचना करते हुए राजस्व कार्यालय कर्मियों ने शुक्रवार को हड़ताल कर कार्य का बहिष्कार कर दिया वही जब मामले को लेकर सविता कुमारी से पत्रकारों द्वारा मिलने की कोशिश की गई तो उन्होंने मिलने से साफ इनकार कर दिया वहीं गुस्साए कर्मियों का कहना है कि हम लोग ऐसे पदाधिकारी के साथ काम नहीं करेंगे।