Homeकैमूरकैमूर में तेज बारिश से हालात बिगड़े, तुतला भवानी समेत सभी जलप्रपातों...

कैमूर में तेज बारिश से हालात बिगड़े, तुतला भवानी समेत सभी जलप्रपातों में प्रवेश बंद

Bihar: कैमूर में तेज बारिश के कारण पहाड़ी में स्थित मां तुतला भवानी वॉटरफॉल, मांझर कुंड और अन्य जलप्रपातों में अचानक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिस कारण डूबने व बहने का खतरा भी काफी बढ़ गया है। तुतला भवानी धाम और मांझर कुंड हर वर्ष हजारों पर्यटक को अपनी ओर खींचती हैं, खासकर मानसून के मौसम में। किन्तु इस मौसम में प्राकृतिक आपदाओं का खतरा भी काफी बढ़ा होता है, जिसे लेकर वन विभाग लगातार पर्यटकों से सतर्कता बरतने और निर्देशों का पालन करने की अपील करती रहती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News कैमूर पहाड़ी पर स्थित मांझर कुंड, सीता कुंड, धुआं कुंड, महादेव खोह, तुतला भवानी, हनुमान धारा और गायघाट जैसे जलप्रपात मानसून में अपने पूरे सौंदर्य के साथ लोगों को आकर्षित करते हैं। बिहार सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक इन स्थलों पर पहुंचते हैं। बादलों से ढके आसमान और पहाड़ों से गिरते झरनों की छटा कैमूर की वादियों को काफी मनोरम बना देती है।

किन्तु बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी वर्षा और मौसम विभाग की चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए रोहतास वन प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख जलप्रपातों में जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है। जिस कारण वन विभाग ने आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आग्रह किया है कि अगली सूचना तक किसी भी जलप्रपात पर न जाएं और सुरक्षा उपायों का कड़ाई से पालन करें।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments