Homeकैमूरकैमूर में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद...

कैमूर में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद इंटरनेट सेवा हुई ठप

Bihar: कैमूर जिले के भभुआ शहर में सिओ चौक के समीप शनिवार की दोपहर ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में टकराव होने के बाद हुई पत्थरबाजी के बाद इंटरनेट पर लगातार तरह-तरह के वायरल वीडियो को लेकर कैमूर प्रशासन के द्वारा एतिहात के तौर पर इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है, जबकि शांति व्यवस्था को लेकर भभुआ शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है, शनिवार की पूरी रात पूरे शहर में पुलिस गश्ती जारी रही, यहां तक कि कैमूर डीएम और एसपी खुद मोर्चा संभाले हुए दिखे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

आपको बता दें शनिवार की दोपहर सिओ चौक से ताजिया जुलूस गुजर रही थी उस दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर टकराव हो गया था, जिसके बाद जमकर पत्थरबाजी हुई, उस दौरान कुछ असामाजिक लोगों के द्वारा तोड़फोड़ शुरू कर दिया गया सड़क किनारे खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही धार्मिक स्थलों पर पत्थरबाजी भी हुई इस घटना के बाद तत्काल कैमूर डीएम और एसपी के द्वारा मोर्चा संभाल लिया गया और पूरे मामले को नियंत्रण में कर लिया गया, जिसके बाद शांतिपूर्ण माहौल में ताजिस जुलूस घुमाते हुए संपन्न कराया गया।

मामले में कैमूर डीएम सावन कुमार एवं एसपी ललित मोहन शर्मा के द्वारा लोगों से इंटरनेट पर फैलाए जा रहे अफवाहों से सावधान रहने की अपील की गई, डीएम और एसपी के द्वारा संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा गया शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी, घटना की वीडियो में उपद्रव फैलाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है, इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी भी जारी है भभुआ शहर में शांति व्यवस्था कायम है कहीं कोई दिक्कत परेशानी नहीं है, जिसके दूसरे दिन गुरुवार 11:30 बजे के करीब इंटरनेट सेवा एतिहात के तौर पर प्रशासन के द्वारा बंद करवा दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments