Homeकैमूरकैमूर में जीविका दीदियों ने देखा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम, महिलाओं के खाते...

कैमूर में जीविका दीदियों ने देखा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम, महिलाओं के खाते में पहुंचे 75 हजार करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 75 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपये उनके खातों में ट्रांसफर किए गए।

Bihar, कैमूर: शुक्रवार को जिले के लिच्छवी भवन में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर की 75 लाख महिला लाभुकों को 10-10 हजार रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की। इस अवसर पर कैमूर जिले की जीविका की 1115 से अधिक दीदियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

मंच पर रहे पदाधिकारी

इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्री रमेश ऋषिदेव, 20 सूत्री सदस्य श्रीमती गुड्डी देवी, जिलाधिकारी कैमूर, उप विकास आयुक्त कैमूर तथा जिला परियोजना प्रबंधक कुणाल कुमार शर्मा मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं को दी गई यह राशि जीविकोपार्जन गतिविधियों में उपयोग होनी चाहिए, ताकि वे आत्मनिर्भर और खुशहाल जीवन जी सकें।

रंगोलियों और समूह प्रदर्शन से दिखी उत्साह

लिच्छवी भवन परिसर में जीविका दीदियों ने खाद्य समूहों का प्रदर्शन किया और आकर्षक रंगोलियां भी सजाईं। वहीं, सभी 11 प्रखंड मुख्यालय, 32 संकुल स्तरीय संघ और ग्राम संगठनों में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ महिलाएं प्रोजेक्टर, टीवी और टैबलेट के माध्यम से जुड़ीं।

डेढ़ लाख महिलाओं की डिजिटल सहभागिता

जिले की लगभग 1.30 लाख से अधिक महिलाओं ने डिजिटल माध्यम से कार्यक्रम में भागीदारी की। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का गांव और पंचायत स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके लिए ई-रिक्शा प्रचार गाड़ी और जागरूकता वाहन तैनात किए गए हैं। इन वाहनों में लगे ऑडियो-वीडियो संदेश और फिल्में महिलाओं को योजना की जानकारी और लाभ लेने के लिए जागरूक कर रही हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments