Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दिया है, 25 वर्षीय नौजवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद से क्षेत्र में लोगों के बीच भय का माहौल उत्पन्न है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तत्काल संक्रमित मरीज को होम आइसोलेट किया गया है, संबंधित संक्रमित मरीज को जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाते हुए कई तरह के निर्देश भी दिए गए इसके साथ ही चिकित्सकों की टीम के द्वारा लगातार मरीज पर नजर भी रखी जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
संक्रमण से संबंध मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा की जा रही कोरोना टेस्ट के दौरान प्रखंड क्षेत्र के करजी निवासी एक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट एंटीजन के माध्यम से किया गया था, साथ ही rt-pcr से जांच के लिए सैंपल भेजा गया, जहां से कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, तत्काल आनन-फानन में संबंधित व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखा गया, संक्रमण होने से संबंधित जानकारी लेने पर यह बात सामने आई कि संक्रमित व्यक्ति ग्रामीण स्तर पर चिकित्सा कार्य भी करता है, लोग अनुमान लगा रहे हैं गांव-गांव घूमकर चिकित्सीय कार्य करने में ही कहीं संक्रमित हुआ होगा।
- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया
- नए वर्ष में इन पिकनिक स्थलों पर उठा सकते हैं आप आनंद
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राज नारायण प्रसाद एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि संक्रमित मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है, मरीज का सैंपल ओमिक्रोन की पुष्टि के लिए भेजा गया है, साथ ही मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना टेस्ट करवाई जा रही है, एवं जिस क्षेत्र में संक्रमित मरीज हैं उस क्षेत्र को माइक्रो कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है।
- फांसी के फंदे से झूल नवविवाहिता ने किया आत्महत्या
- खाद व्यवसायी के घर डकैतों का डाका, 18 लाख लूट हुए फरार
आपको बता दें कैमूर जिले का चैनपुर प्रखंड ही एक ऐसा प्रखंड है जहां वर्ष 2020 में जब कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा था, उस दौरान चैनपुर प्रखंड के चैनपुर में ही कोरोना संक्रमण से पहला मरीज पाया गया था, इसके बाद कैमूर के अन्य हिस्सों में कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए थे। वही संभावित कोरोना की तीसरी लहर के दौरान दोबारा फिर से पूरे कैमूर में पहला मरीज चैनपुर प्रखंड क्षेत्र से ही मिला है जिसे लेकर लोग भयभीत है।