कैमूर (बिहार): चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हजरा पावर हाउस के सामने, अवंखरा–खरिगांवा रोड स्थित आज़ाद हॉस्पिटल मायरा अल्ट्रासाउंड सेंटर का गुरुवार को भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉ. रामेश्वर प्रसाद सिंह ने रिबन काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


इस मौके पर मुख्य अतिथियों के रूप में नगर पंचायत हाटा के चेयरमैन रमेश कुमार जायसवाल, मानवाधिकार CWA राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह (योगी) और बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के प्रतिनिधि चंद्रशेखर गिरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गरीब और मध्यमवर्ग के लिए नई उम्मीद
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. नौशाद अली ने बताया कि चैनपुर प्रखंड में गरीब और मध्यम वर्गीय मरीजों के लिए रियायती दर पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से इस अस्पताल की स्थापना की गई है।
यहां पर डॉ. आज़ाद अंसारी (BAMS) के द्वारा निशुल्क ओपीडी संचालित होगी। जांच सुविधाओं में अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे, पैथोलॉजी आदि उपलब्ध हैं।
बुजुर्गों और गरीब मरीजों को मुफ्त सुविधा
75 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरुषों की जांच पूरी तरह निशुल्क होगी।
गरीब मरीज, जो जांच का खर्च उठाने में असमर्थ हैं, उन्हें भी मुफ्त सुविधा दी जाएगी।
जल्द ही आयुष्मान कार्ड से इलाज
डॉ. अली ने बताया कि बहुत जल्द यहां पर भारत सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत भी इलाज शुरू होगा। अब तक मरीजों को इस सुविधा के लिए मोहनिया या चंदौली जाना पड़ता था, लेकिन योजना लागू होने के बाद आसपास के 50 से अधिक पहाड़ी गांवों के लोगों को स्थानीय स्तर पर ही इलाज की सुविधा मिल सकेगी।



