Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर एंटी लिकर उत्पाद विभाग, दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश की ओर से एक डीसीएम ट्रक भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर बिहार की ओर आ रही है जिसके बाद पुलिस ने टोल प्लाजा के समीप नाकाबंदी शुरू कर दी, इस दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से एक डीसीएम ट्रक को आते देखा गया ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो मौके से उसके अंदर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाया गया जिसके बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, बताया जा रहा है कि चालक पंजाब के अंबाला से शराब लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुआ था, फिलहाल चालक को गिरफ्तार करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वही दूसरा मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर महाराणा प्रताप कॉलेज गेट के समीप सोमवार को एक कार से 360 लीटर शराब बरामद किया गया जिसके बाद कार चालक को मौके से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया गिरफ्तार चालक की पहचान पटना जिला थाना गर्दनीबाग सरितावाद नया टोला के निवासी मोनू कुमार के रूप में हुई है, पूछताछ में पता चला कि वह यूपी से शराब लेकर बिहार आ रहा था, इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सोमवार को जीटी रोड पर महाराणा प्रताप कॉलेज गेट के समीप यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी इसी दौरान सुमो गोल्ड को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 30 पेटियों में 720 बोतल बियर रखी थी जिसकी कुल मात्रा 360 मीटर थी जिसके बाद कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसका मेडिकल चेकअप कराते हुए भभुआ जेल भेज दिया गया।
वहीं तीसरा मामला भी मोहनिया थाना क्षेत्र का ही है पुलिस ने स्थानीय स्टेशन से वाराणसी रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस से 75 बोतल शराब बरामद की है, दरअसल पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर अवस्थित भभुआ रोड स्टेशन वाराणसी रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस की एक बोगी से आरपीएफ ने लावारिस हालत में 75 बोतल शराब बरामद की और कार्टून में सीट के नीचे रखा हुआ था, संभवतः शराब कारोबारी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे, इस संबंध में भभुआ रोड आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी विक्रम देव सिंह ने बताया कि शराब कारोबारी यूपी से ट्रेन के रास्ते शराब लाने का प्रयास कर रहे हैं इसको देखते हुए आरपीएफ चौकस है पश्चिम दिशा से डाउन लाइन में आने वाली मेल व पैसेंजर ट्रेनों की स्टेशन पर रूकती तलाशी ली जा रही है गुप्त सूचना के आधार पर वाराणसी-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस से शराब लाने की सूचना मिली जिसके बाद उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
इस टीम में एएसआई रमेश प्रसाद, आरक्षी जगजीवन राम, संतोष कुमार यादव, अभिषेक कुमार यादव शामिल थे यह जांच टीम प्लेटफार्म पर ट्रेन के आने का इंतजार करने लगी तभी ट्रेन प्लेटफार्म संख्या तीन पर आकर रूकी, जब ट्रेन की तलाशी ली गई तो इंजन से दूसरे नंबर के कोच संख्या cr 074995 के बर्थ संख्या 40, 41, 42 के नीचे तलाशी ली गई तो वहां से पिट्ठू बैग और दो कार्टून लावारिस हालत में रखा हुआ था, जब यात्रियों से इसके बारे में पूछताछ की गई तो किसी ने इस पर अपना स्वामित्व नहीं जताया बैग और कार्टून को लेकर यात्रियों ने अनभिज्ञता जाहिर की जिसके बाद बैग और कार्टून की खोल कर तलाशी ली गई तो उसमें 72 बोतल शराब बरामद हुआ शराब की जब्ती सूची तैयार कर रेल पीपी बोर्ड को सुपुर्द कर दिया गया है वही शराब की अनुमानित कीमत 15260 रुपए बताई जा रही है।