Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कैमूर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित छापेमारी दल के द्वारा कार्यवाही करते हुए एकता चौक पर स्थित सी0सी0टी0वी0 कैमरे का अवलोकन कर ई रिक्शा चालक की सहायता से अज्ञात महिला के बारे में जानकारी ली गई। जिसके बाद महिला को अपनी हिरासत में लेकर पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई एवं उसके निशानदेही पर छापेमारी कर सोने (जिसका वजन 105.760g एवं कीमत 10 लाख) तथा चांदी (जिसका वजन 3.294kg एवं कीमत 3.25 लाख) समेत 41888 रूपए नगदी बरामद किया गया।
वही पुलिस के द्वारा चोरी में संलिप्त दो महिलाओ को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान डहरक, थाना रामगढ़, जिला कैमूर निवासी जीरमुनि देवी पति स्वर्गीय सुरेंद्र सेठ तथा ज्योति देवी पति उमेश सेठ के रूप में की गई है। इस छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पु0अ0नि0 रौशन कुमार, पु0अ0नि0 अक्षय कुमार, परि0पु0अ0नि0 अनु दुबे एवं परि0पु0अ0नि0 वर्षा रानी समेत भभुआ थाना के सशस्त्र बल शामिल रहा।