Bihar, कैमूर: मोहनिया थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में बुधवार दोपहर दिनदहाड़े हुए गोलीकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी। पुराने विवाद को लेकर एक युवक ने दूसरे पर फायरिंग की, जिसमें घायल व्यक्ति ने अदम्य साहस दिखाते हुए गोली लगने के बाद भी हमलावर का कट्टा छीन लिया और अपनी जान बचाई। घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में इलाज के लिए रेफर किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है। गोलीकांड की सूचना मिलते ही कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला घटनास्थल पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। उनके साथ मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार और डीआईओ की टीम भी मौजूद रही। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कट्टा को जप्त कर लिया है और आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि घायल युवक की पहचान गोपाल कुमार सिंह, पिता शशिनाथ सिंह, निवासी भोपतपुर भिट्टी पंचायत (मोहनिया) के रूप में हुई है। वहीं गोली चलाने वाला आरोपी अमित यादव, पिता ओमप्रकाश यादव, बरहुली गांव का रहने वाला है। दोनों के बीच पुराने रंजिश की पुष्टि करते हुए डीएसपी ने कहा कि तीन-चार दिन पहले भी इनके बीच विवाद हुआ था, उसी झगड़े के चलते आज गोली चलाई गई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी अमित यादव का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह जेल भी जा चुका है। पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड की और जांच कर रही है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
उधर घायल गोपाल कुमार सिंह की हालत गंभीर होने के कारण मोहनिया अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया है।
इस घटना ने एक बार फिर इलाके में कानून व्यवस्था और पुरानी रंजिशों को लेकर उठने वाले सवालों को हवा दे दी है। पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से जांच रही है और जल्द खुलासा करने की बात कही है।



