Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा के श्री श्री 108 हाई स्कूल के मैदान में बुधवार की दोपहर कार्यारम्भ का जन संवाद कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने रिमोट के माध्यम से 91सड़कों का शिलान्यास और कार्यारंभ किया जिसकी कुल राशि 267 करोड़ लाख रुपए है, इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान सहित अन्य मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


सर्वप्रथम ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी को चांदी का मुकुट पहनकर एवं अंगवस्त्र, फूलों का गुलदस्ता देकर जमा खान के द्वारा सम्मानित किया गया, जिसके उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित किया गया।
लोगों को संबोधित करते हुए मोहम्मद जमा खान के द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को गिनवाते हुए बताया चैनपुर विधानसभा में उनके 5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान 2 वर्ष करोना काल में बीत गया 3 वर्ष मात्र कार्य करने का मौका मिला है, अधौरा के पहाड़ी क्षेत्र में जहां एक भी टावर नहीं था वहां 72 टावर लगवाने का कार्य किया गया, 50% के करीब चालू हो गया है, जबकि 50% टावरों को चालू करने का कार्य जारी है, साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र, स्टेडियम, डिग्री कॉलेज खुलवाते हुए वहां के लोगों को समृद्ध बनाने का कार्य किया गया है।
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा नीतीश कुमार के द्वारा अब तक के कार्यकाल में किए गए उनके कार्यों को लोगों के बीच रखते हुए, पहले बिहार की क्या बदहाल स्थिति थी, इसके विषय में लोगों को जानकारी दी जिसके उपरांत अब लोगों का जीवन कितने सरल और सुगम हो गए हैं, जिन गांवों में लोग पगडंडी के सहारे जाते थे, आज वहां पक्की सड़क का निर्माण हो चुका है, इस मौके पर तेजस्वी यादव के ऊपर भी जमकर निशाना साधा।
ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा जब तेजस्वी यादव को मौका मिला था, उस समय वह इसी विभाग के मंत्री थे, मगर अपने कार्यकाल में उन्होंने एक भी कार्य शुरू नहीं करवाया, अगर वह अपना एक भी कार्य बता दें, तो मैं अपने मंत्री पर से इस्तीफा दे दूंगा।
वहीं नकलची वाले बयान पर अशोक चौधरी ने तीखा प्रहार किया और कहा नीतीश कुमार की जितनी उम्र है उससे कहीं ज्यादा उनका राजनीति अनुभव है, तेजस्वी जी को नीतीश जी के बराबर आने के लिए एक नहीं कई जन्म लेने पड़ेंगे, जिसने खुद ढंग से पढ़ाई नहीं कि, उसकी नकल कौन करेगा।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के योजनाओं में कैमूर वासियों के लिए नीतीश कुमार के द्वारा अपना खजाना खोल दिया गया है, नीतीश कुमार हर तबके के लोगों को अपने कार्यकाल के दौरान लाभ पहुंचाने का कार्य किया है वर्तमान समय में वृद्धा पेंशन को बढ़ाकर 400 से 1100 रुपए कर दिया गया, रसोइया, आंगनबाड़ी केंद्र कि सेविकाएं, आशा सहीत अन्य कर्मियों का मानदेय बढ़ाने का कार्य किया गया है।
बिहार सरकार के माध्यम से एक ऐप लॉन्च किया जा रहा है उस ऐप को लोड करके आपके क्षेत्र में जहां कहीं भी सड़कों पर गड्ढा नजर आता है, उसकी फोटो खींचकर लोकेशन के साथ अपलोड कर दें 48 घंटे के अंदर गड्ढे को भरवाते हुए मरम्मती का कार्य किया जाएगा, लोगों से मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा अपील करते हुए कहा गया इस बार भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ रही है एक बार फिर एनडीए को अपना बहुमूल्य वोट देकर सत्ता में लाए, आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौके पर पैक्स अध्यक्ष कबीर खान, संजय पांडे, भाजपा नेता अनुपम पांडे सहीत कैमूर जिले के विभिन्न प्रखंड एवं अधौरा के पहाड़ी क्षेत्र से पहुंचे जदयू एवं भाजपा के कार्यकर्ता व स्थानिक ग्रामीण मौजूद रहे।