Homeकैमूरकैमूर: दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने एकता चौक...

कैमूर: दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने एकता चौक को किया घंटों जाम, भारी पुलिस बल तैनात

आचार संहिता के बीच दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने एकता चौक को किया घंटों जाम, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Kaimur (Bhabua): बिहार में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बीच अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने से भी नहीं डर रहे। कैमूर जिले के भभुआ नगर क्षेत्र में बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घायल युवक को आनन-फानन में भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पोस्टमार्टम हाउस में जुटी भीड़

मृतक की पहचान भभुआ शहर के वार्ड नंबर 15 निवासी स्वर्गीय बसंत मल्लाह के 30 वर्षीय पुत्र रामलाल मल्लाह के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर शव को भभुआ के एकता चौक पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने हत्यारे की तुरंत गिरफ्तारी और फांसी की सजा की मांग की। मौके पर आक्रोशित भीड़ “प्रशासन मुर्दाबाद” के नारे लगा रही थी।

सूचना मिलते ही भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती, थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा समझा बूझकर लोगों को हटाया गया।

प्रत्यक्षदर्शी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वे लोग वार्ड नंबर 14 में बैठे थे तभी भभुआ के ही रहने वाले शेरू नामक युवक ने पीछे से आकर रामलाल मल्लाह को गोली मार दी। आरोपी के हाथ में कट्टा था, गोली मारने के बाद वह उसे लहराते हुए भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने फिर से गोली मारने की धमकी दी, जिससे सभी लोग डरकर पीछे हट गए।

भभुआ डीएसपी मनोरंजन भारती ने बताया कि शेरू नामक व्यक्ति द्वारा गोली मारे जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है और अपराधी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि लोगों में इलाज में देरी को लेकर नाराजगी है, जिससे भीड़ ने सड़क जाम कर दिया था, लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटाया गया है शव को कब्जे में लेने के बाद भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया दिया गया।

वहीं आचार संहिता के दौरान जिले भर में हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती है, तब भी अपराधी कैसे खुलेआम हथियार लहराते हुए वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए?

फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी जारी है। शहर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments