Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार में अवैध रूप से संचालित उर्वरक की दुकान पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई जिला कृषि पदाधिकारी मोहन दास के मौखिक आदेश पर की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

छापेमारी के दौरान कई अधिकारी मौजूद
छापेमारी की कार्रवाई में चैनपुर प्रखंड कृषि विभाग के प्रभाकर पांडे, रजनीश सिंह और कृषि समन्वयक सोनू कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जांच के दौरान अधिकारियों ने मौके से कई प्रकार के उर्वरक जब्त किए और मामले की रिपोर्ट चैनपुर थाना पुलिस को सौंपी।
लाइसेंस नहीं दिखा पाए दुकानदार
कृषि समन्वयक सोनू कुमार ने बताया कि छापेमारी ग्राम जयरामपुर निवासी नीतीश कुमार (पिता झेंगुर बिंद) की उर्वरक दुकान पर की गई। जांच के दौरान दुकानदार किसी भी प्रकार का अनुज्ञप्ति पत्र या संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। अधिकारियों के अनुसार, बिना अनुज्ञप्ति के उर्वरक की बिक्री करना कानूनन अपराध है और यह उर्वरक कालाबाजारी की श्रेणी में आता है।
जब्त की गई सामग्री छापेमारी के दौरान दुकान से
दो बैग यूरिया, आधा बैग जिंक सल्फेट, सात बैग सल्फर जिंक (प्रत्येक 25 किलो) सहित कई प्रकार के अन्य उर्वरक जब्त किए गए।
प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में कृषि विभाग के आवेदन पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि अवैध रूप से संचालित उर्वरक दुकान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कहा कि आगे की कार्रवाई कानून के तहत की जाएगी।