Homeरामगढ़कैमूर: चुनाव ड्यूटी के दौरान ट्रैजेडी: कर्नाटक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की...

कैमूर: चुनाव ड्यूटी के दौरान ट्रैजेडी: कर्नाटक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की हार्ट अटैक से मौत

कैमूर: दूसरे चरण की ड्यूटी में तैनात कर्नाटक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की हार्ट अटैक से मौत, जांच में जुटी पुलिस

कैमूर (भभुआ): बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए ड्यूटी पर तैनात कर्नाटक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां चुनाव ड्यूटी के दौरान उनका निधन हो गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिसकर्मी की मौत कैमूर

जानकारी के अनुसार कर्नाटक पुलिस की एक टीम चुनावी ड्यूटी के लिए रामगढ़ पहुंची थी और सभी जवान रामगढ़ हाई स्कूल परिसर में ठहरे हुए थे। बुधवार की सुबह जब साथी जवानों ने राजकुमार को उठाने की कोशिश की, तो वे अचेत अवस्था में मिले। तुरंत उन्हें रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की पुष्टि करते हुए रामगढ़ बीडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार की मौत हार्ट अटैक से होने की बात सामने आई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। चुनाव ड्यूटी के बीच हुई इस दुखद घटना से पुलिस बल में शोक की लहर फैल गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments