Homeकैमूरकैमूर के डीएम सहित बिहार के कई जिलों में एसपी डीएम की...

कैमूर के डीएम सहित बिहार के कई जिलों में एसपी डीएम की हुई बदली

Bihar: बिहार में काफी संख्या में प्रशासनिक फेरबदल किए गए है, 15 जिलों के डीएम बदले गए हैं, इसमें से 8 जिलों के डीएम आपस में बदले गए हैं, नौ जिलों के एसपी, सिटी एसपी और एसएसपी का ट्रांसफर किया गया है, महागठबंधन बनने के बाद दूसरी बार भारी पैमाने पर IAS और IPS अफसरों का तबादला किया गया हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवदीप शुक्ला, निवर्तमान जिलाधिकारी, कैमूर

ट्रांसफर की लिस्ट में सबसे चर्चित नाम जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी और दामाद का है, बेटी लिपि सिंह को सहरसा के SP पद से हटाकर BMP-2 डेहरी ऑन सोन का कमांडेंट बनाया गया है, जबकि दामाद सुहर्ष भगत को पूर्णिया के डीएम से हटाकर औरंगाबाद का डीएम बनाया गया है।

इन जिलों में आए है नए डीएम- पूर्णिया में कुंदन कुमार, खगड़िया में अमित कुमार पांडे, बक्सर में अंशु अग्रवाल, मधेपुरा में विजय प्रकाश मीणा, सहरसा में वैभव चौधरी, शिवहर में राम शंकर, पश्चिम चंपारण दिनेश कुमार राय, कैमूर में सावन कुमार, शेखपुरा में जे प्रियदर्शनी, अरवल में वर्षा सिंह, सिवान में मुकुल कुमार गुप्ता, कटिहार में रवि प्रकाश, औरंगाबाद में सुहर्ष भगत, सारण में अमर समीर, पूर्वी चंपारण में सौरभ जोरवाल का नाम शामिल है।

इन जिलों में आए है नए एसपी- वैशाली में रवि रंजन कुमार, सीतामढ़ी में मनोज कुमार तिवारी, पश्चिम चंपारण, बेतिया में डी अमरकेश, सहरसा में उपेंद्र नाथ वर्मा, सुपौल में शैशव यादव, पटना ट्रैफिक एसपी पूरण कुमार झा, भागलपुर सिटी एसपी अमित रंजन, गया सिटी एसपी हिमांशु एवं मुजफ्फरपुर सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह का नाम शामिल है।

देखिए पूरी लिस्ट-

1
2
3

 

 

4
5
6
7
8
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments