Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
In the joint action of Chutiya police station police and SSB of Rohtas district, Naxalite Ramji Kharwar, active in Naxal-affected Kaimur hill area, was arrested, Ramji Kharwar was being searched by the police in many cases, he was hiding in his in-laws’ house of Chutia police station area.

- नालंदा में डाक सहायक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस
- नालंदा परिवहन अधिकारी अनिल कुमार दास के घर विजिलेंस का छापा
इसके बाद चुटिया थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई और नौहट्टा थाना के हसड़ी गांव निवासी बद्री सिंह खरवार के पुत्र रामजी खरवार को गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
- हाई कोर्ट ने 70वीं BPSC पीटी परीक्षा रद्द करने की याचिकाओं को किया खारिज
- युवती की हत्या कर युवक ने खुद को मारा गोली, दोनों की मौत
मामले की जानकारी देते हुए रोहतास एसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता में बताया कि रामजी खरवार कि कई मामलों में पुलिस तलाश कर रही थी, वह चुटिया थाना क्षेत्र में अपने ससुराल में छिपा हुआ था, रोहतास जिले के चुटिया एवं नौहट्टा में गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ कई कांड दर्ज है, फिलहाल गिरफ्तार नक्सली पहाड़ी इलाके में रहकर क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में लिप्त था जिसे एसएसबी के सहायक समादेष्टा अभिषेक कुमार व चुटिया थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई गिरफ्तार कर लिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है।
- वाहन चेकिंग के दौरान अपराधियों ने चौकीदार को मारा गोली, रेफर
- मोबाइल चोरी को लेकर विवाद, समझाने गए लोगो पर गोलीबरी 2 जख्मी
एसपी ने बताया कि नक्सली की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा, गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध नौहट्टा थाना कांड संख्या 3515, चुटिया थाना कांड संख्या 59 17, 61 17 एवं 11 22 में नक्सली नामजद रहा है, उपरोक्त मामलों के अतिरिक्त सीमावर्ती राज्यों एवं जिलों के अन्य थानों में भी उसका अपराधिक इतिहास रहा है, पूछताछ में नक्सली ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।