Homeचैनपुरकैमूर के चयनित 3 शिक्षकों को यूनिसेफ ने किया प्रशिक्षित

कैमूर के चयनित 3 शिक्षकों को यूनिसेफ ने किया प्रशिक्षित

Bihar: मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत यूनिसेफ के द्वारा पटना में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भाग लेने के लिए कैमूर जिले से दो मास्टर ट्रेनर एवं एक संभाग प्रभारी पटना भेजे गए हैं।
इस प्रशिक्षण के बाद मास्टर ट्रेनर सभी प्रखंडों के दो दो ट्रेनरों को प्रशिक्षण देंगे, जिले से पटना भेजे गए मास्टर ट्रेनरों में संभाग प्रभारी बिहार शिक्षा परियोजना मिथिलेश कुमार, चैनपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय चौथी के शिक्षक अतुल कुमार, एवं मोहनिया के शारदा ब्रजराज इंटरमीडिएट स्कूल के शिक्षक संजीव कुमार का नाम शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

जिले के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को आपदा से बचाव की जानकारी देने के लिए सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, अक्सर यह देखा जाता है कि आपदा के दौरान सबसे अधिक बच्चे ही प्रभावित होते हैं जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत छात्र छातओं को आपदा से बचाव की जानकारी दी जाएगी, जिसके लिए सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, सभी शिक्षकों के प्रशिक्षण से पूर्व जिला स्तरीय प्रशिक्षक को पटना में प्रशिक्षित किया जा रहा है, इसके बाद उनके द्वारा प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

इसकी जानकारी देते हुए संभाग प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में सड़क सुरक्षा के तहत बचाव और विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहद जोखिम को कम करना है, पटना में ट्रेनिंग लेने के बाद विद्यालयों के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनरों क द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा, थोड़ी सावधानी बरतकर एवं सजग होने के साथ-साथ नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं से होने वाली क्षति को कम किया जा सकता है।

मास्टर ट्रेनर अतुल कुमार ने बताया राज्य स्तरीय कार्यशाला में घर से विद्यालय और विद्यालय से घर तक बच्चों के सुरक्षित लौटने पर भी चर्चा की जाएगी इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को छात्र और शिक्षक मिलकर आपदा प्रबंधन सुरक्षित शनिवार के रूप में मनाया जाएगा, बाढ़, आग, बरसात, वज्रपात, दुर्घटना आदि से बचाव के तरीके बताए जाएंगे साथ ही यदि ऐसी घटनाएं होती हैं तो उसके बाद बिना घबराए कौन कौन से कदम उठाए जाएं इसकी भी जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments