Homeकैमूरकैमूर की ऐतिहासिक जनसभा में PM मोदी की दहाड़—“छठी मैया का अपमान...

कैमूर की ऐतिहासिक जनसभा में PM मोदी की दहाड़—“छठी मैया का अपमान करने वालों को 11 नवंबर को दें जवाब”

Bihar, Kaimur: कैमूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा ऐतिहासिक भीड़ का गवाह बनी। पटेल कॉलेज मैदान में आयोजित सभा में इतनी भीड़ जुटी कि पूरा परिसर छोटा पड़ गया और लोग सड़कों तक उमड़ आए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते पीएम मोदी
उमड़ा जन सैलाब

पीएम मोदी ने भोजपुरी में अभिवादन करते हुए जनसभा की शुरुआत की और “जय श्री राम” के जयकारों से माहौल गूंज उठा। उन्होंने कहा कि कैमूर को धान का कटोरा कहा जाता है और अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भोग में कैमूर के मोकरी चावल का विशेष स्थान है। “राम रसोई आज भी मोकरी के चावल से ही बनती है,” उन्होंने गर्व के साथ कहा।

कांग्रेस-राजद पर सीधा हमला

मोदी ने कहा कि अयोध्या में बने भव्य श्रीराम मंदिर को देखकर देश भर में गर्व की भावना है, लेकिन कांग्रेस और राजद को नहीं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा—
“ये लोग दुनिया घूमते हैं, पर अयोध्या नहीं जाते। इन्हें लगता है कि श्रीराम के दर्शन करेंगे तो उनका वोट बैंक नाराज़ हो जाएगा।”

छठ पूजा को ‘नौटंकी’ बताने पर तीखा प्रहार

पीएम मोदी ने छठ पूजा पर दिए विवादित बयानों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा—
“छठी मैया के आगे पूरी दुनिया सिर झुकाती है। बिहार की माताएं-बहनें तीन दिन कठोर व्रत करती हैं।
लेकिन कांग्रेस वाले इसे ड्रामा और नौटंकी कहते हैं। क्या यह छठी मैया का अपमान नहीं है? क्या यह बिहार की बेटियों का अपमान नहीं है?”

मोदी ने भीड़ से जोरदार सवाल पूछा—
“आप बताइए, इन्हें सजा मिलनी चाहिए या नहीं?”
और फिर अपील की—
“11 नवंबर को वोट की चोट से जवाब दीजिए। इन्हें एक भी वोट मत दीजिए।”

“घुसपैठियों को सुरक्षा कवच दे रही है कांग्रेस-राजद”

पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद अब घुसपैठियों के संरक्षण में लगी हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के लिए मुफ्त अनाज और मुफ्त इलाज दे रही है, लेकिन कांग्रेस चाहती है कि ये सुविधाएँ घुसपैठियों को भी मिलें।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा—
“यदि इनको मौका मिला तो महादलित और अति पिछड़ों के टोले तक में घुसपैठियों का बोलबाला हो जाएगा। आपका एक वोट आपकी पहचान की रक्षा करेगा और घुसपैठ को रोकेगा।”

विकास कार्यों की गिनाई उपलब्धियाँ

पीएम मोदी ने नीतीश-मोदी सरकार के संयुक्त कार्यों को गिनाते हुए कहा कि सड़क, बिजली, पानी, रेल—हर क्षेत्र में तेज विकास हुआ है।

उन्होंने प्रमुख योजनाओं का उल्लेख किया—

पीएम किसान निधि: अभी 6000 रुपये मिलते हैं, एनडीए सरकार बनने पर 3000 और जोड़कर कुल 9000 रुपये दिए जाएंगे।

मछुआरों के लिए नई योजना: सुप्पा सहनी के नाम पर नई योजना, 9000 रुपये की वित्तीय सहायता।

बेटियों को सेना में अवसर, और जीविका दीदी योजना का विस्तार, जिसमें अब तक 1 करोड़ 22 लाख बहनों को 10-10 हजार रुपये दिए जा चुके हैं।

मोदी ने कहा—

“मेरा सपना है कि बिहार की लाखों बहनें लखपति बनें।”

चारों सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को वोट देने की अपील

अंत में पीएम मोदी ने कैमूर की सभी चार विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
मंच पर उपस्थित रहे—

चैनपुर: जमा खान, भभुआ: भरत बिंद, मोहनिया: संगीता देवी, रामगढ़: अशोक सिंह

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments