Homeकैमूरकैमूर का होगा चौमुखी विकास सीएम नीतीश कुमार ने की कई घोषणाएं

कैमूर का होगा चौमुखी विकास सीएम नीतीश कुमार ने की कई घोषणाएं

Bihar: कैमूर जिले में प्रगति यात्रा के दौरान मंगलवार की सुबह 10:50 पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पहुंचे, साथ में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान आदि मौजूद रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

nayesubah
nayesubah

सर्वप्रथम जिले के मोहनियां विधानसभा अंतर्गत भरखर पंचायत में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया, जिसके बाद भरखर में ही मनरेगा के माध्यम से जल जीवन हरियाली के तहद खुदाई करवाई गई पोखर का निर्माण मनरेगा के माध्यम से किए गए सौंदर्य करण, पार्क निर्माण आदि का निरीक्षण किया गया इसके साथ ही मनरेगा के माध्यम से निर्माण किए गए अन्य कार्यों के भी जानकारी सीएम नीतीश कुमार के द्वारा लिया गया।

जिसके उपरांत चैनपुर विधानसभा के अधौरा प्रखंड जो जिले के सुदूर पहाड़ी स्थित इलाके में है, वहां डिग्री कॉलेज खोलने को लेकर योजना का शिलान्यास किया गया है, जहां लगभग 50 हजार की आबादी है और लगभग 55 किलोमीटर की दूरी का सफर करके जिला मुख्यालय तक पहुंचने में लोगों को काफी तकलीफें होती हैं।
जिसके उपरांत सोन नदी कोहिरा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया गया है, इस योजना के पूर्ण होने के उपरांत लगभग 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी जिससे लगभग 4.5 लाख आबादी के लोग लाभान्वित होंगे।

इसके उपरांत जगदंहवा डैम के जीर्णेधार के लिए भी बहुत दिनों से मांग चल रही थी जिसका अवलोकन सीएम नीतीश कुमार के द्वारा किया गया एवं गाद की सफाई सहित अन्य होने वाले कार्यों का निरीक्षण किया गया।
हालांकि कैमूर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार मौजूद मीडिया से मुखातिब नहीं हुए, वहीं जगदंहवा डैम पर योजनाओं के शिलान्यास को पहुंचे नीतीश कुमार को एक नजर देखने के लिए ग्रामीण काफी उत्सव दिखे मगर कार्यक्रम स्थल से 3 किलोमीटर दूर है सभी ग्रामीणों को रोक दिया गया, जिस कारण से ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई, सबसे आखरी में कैमूर समहारानालय में सीएम नीतीश कुमार के द्वारा का चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।

सीएम नीतीश कुमार के द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं।

1. अधौरा प्रखंड में डिग्री कॉलेज का निर्माण किया जायेगा। इससे अधौरा पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले छात्र-छात्राओं को लाभ होगा।

2. सोन नदी-कोहिरा नदी लिंक परियोजना का विकास किया जायेगा। इससे बड़े क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।

3. मोहनियों में बाईपास का निर्माण किया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

4. अधौरा पहाड़ स्थित पर्यटन स्थल सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा। करकटगढ़, तेल्हारकुण्ड एवं वंशीखोह में पर्यटकीय

5. कैमूर जिले में प्रेक्षागृह का निर्माण किया जायेगा।

6. अधौरा प्रखण्ड में अवस्थित गाँवों में सोन नदी से पेयजल की आपूर्ति की जायेगी।

7. कैमूर में स्पोर्टस कम्पलेक्स का निर्माण कराया जायेगा।

8. जमानियों गंगा जल लिफ्ट योजना को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर क्रियान्वित किया जायेगा।

9. कैमूर जिलों के 8 प्रखंडों क्रमशः मोहनियाँ, अधौरा, चैनपुर, रामपुर, चांद, कुदरा, भगवानपुर एवं नुआंव में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा।

वहीं सीएम ने अपने संबोधन में कहा, जैसा हमने पूर्व में बताया है कि “कैमूर में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल” का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी, इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त कैमूर जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा, बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है. आगे और तेजी से काम होगा। इसके लिए आप सबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूँ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments