Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हालांकि शशांक उपाध्याय बिहार टीम में पहले भी खेल चुके है। वर्ष 2019 में अंडर-19 वीनू मांकड ट्राफी में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में इस खिलाड़ी का चयन हुआ था। उस दौरान शशांक ने अपने खेल से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था। शशांक रामगढ़ थाना क्षेत्र के डरवन गांव के संजय उपाध्याय के पुत्र व नवजात शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एमके उपाध्याय के भतीजा है। शशांक के पिता यूपी में पुलिस इंस्पेक्टर है। वही डॉ एमके उपाध्याय ने बताया कि भतीजे के क्रिकेट खेलने की राह आसान नहीं रही।
उन्होंने बताया की हमसबों की इच्छा थी क्रिकेट जगत से हटकर शशांक मेडिकल क्षेत्र में कैरियर बनाये, लेकिन शशांक के हौसले को देखते हुए परिवार ने उसे हर कदम सहयोग करना शुरू किया। फिर शशांक ने कठिन अभ्यास किया और अब उसकी उम्मीदें परवान चढ़ रही है। वर्ष 2019 में उसका चयन वीनू मांकड ट्राफी खेलने के लिए हुआ था। अब सीके नायडू ट्राफी के लिए बिहार टीम में अंडर 23 में उसका चयन बिहार टीम के कैप्टन के रूप में हुआ है। हमलोग बेहद खुश हैं। आशा है वह अच्छा क्रिकेट खेलेगा और कैमूर का नाम रौशन करेगा।