Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सीतामढ़ी के पुनौराधाम में सीता मंदिर और गया में धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। मंदिर के लिए 72 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है, कैबिनेट का सीता मंदिर बनाने का यह फैसला BJP के राम मंदिर की एक तरह से काट है, कैबिनेट के फैसले के बाद जीविका का दायरा बढ़ा गया है अब जीविका गांव से उठकर शहर तक पहुंचेगी शहरी गरीबों के लिए सामाजिक जागरूकता, संस्थागत विकास और जीविकोपार्जन योजना का क्रियान्वयन होगा, सभी नगर निकाय में जीविका समूह बनाए जाएंगे।
जीविका दीदियों के कंधे पर SC-ST आवासीय विद्यालय की जिम्मेदारी दी गई है, छात्र और छात्राओं का भोजन, ब्रेक फास्ट, ड्रेस सप्लाई, साफ सफाई और कपड़ों की धुलाई जीविका दीदी करेंगी छुट्टी विवाद के बीच बिहार सरकार के अवकाश कैलेंडर 2024 की मंजूरी दी गई है वर्ष 2024 के लिए बिहार सरकार के ऑफिस में छुट्टी और निगोसियेवल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत बिहार राज्य के अवकाश की घोषणा की गई है।
बिहार सरकार वफ्फ बोर्ड की जमीन को विकसित करेगी पटना के गुलजारबाग की वफ्फ बोर्ड की जमीन पर जी प्लस 5 मल्टी पर्पस बिल्डिंग बनेगी भवन निर्माण निगम यह बिल्डिंग बनाएगा कुल 39 करोड़ रुपए खर्च होंगे वहीं सीएम नीतीश गया धाम को विकसित करेंगे यहां धर्मशाला का निर्माण होगा, कुल 120 करोड़ रुपए खर्च होंगे गया धाम निर्माण पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है बिहार वित्त नियमावली 2005 में संशोधन कर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कैबिनेट ने योजना एवं विकास विभाग अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय में सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी के 158 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है, इसके अलावे विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, राजकीय पोलिटेकनिक, राजकीय महिला पोलिटेकनिक संस्थान, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष संवर्ग संशोधन नियमावली- 2023 की स्वीकृति दी है।
विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों, राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों, राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद में कार्यालय परिचारी संवर्ग के पहले से सृजित कुल 744 पदों के पुनर्गठन किया गया है, साथ ही विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मुख्यालय स्तर पर पहले से सृजित कुल छह पदों के प्रत्यर्पण और 24 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है बिहार कारा सेवा के तत्कालीन उप महानिरीक्षक कारा एवं सुधार सेवा के शिवेन्द्र प्रियदर्शी को सेवा से बर्खास्त किया गया है वे शहीद खुदीराम बोस केन्द्रीय कारा मुजफ्फरपुर में तैनाती के समय आय से अधिक संपत्ति अर्जित की इस आरोप में वे सेवा से बर्खास्त किया गया हैं।