Homeजमुईकेंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा बिहार की जनता अब बहरूपिए के...

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा बिहार की जनता अब बहरूपिए के चक्कर में नहीं पड़ने वाली

Bihar: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पटना से जमुई जाने के क्रम में बुधवार की देर शाम जमुई के सिकंदरा नगर पंचायत पहुंचे जहां कई जगह पर फूल माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री के भी जमकर नारे लगाए, हालांकि इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने से शेखपुरा रोड स्थित भाजपा कार्यालय चरित्र शर्मा के घर के समीप रुककर चाय पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता अब बहरूपिए के चक्कर में नहीं पड़ने वाली जनता अब समझदार हो चुकी है और सब कुछ जानती है पीएम मोदी ने उपेक्षित समाज को सम्मान दिलाने का काम किया है, हाशिए पर रहने वाले लोगों को मुख्य धारा में लाने का काम हुआ है।

नीतीश कुमार की अदूरदर्शिता के कारण 16 हजार करोड़ की राशि वापस हो गई, आज बिहार विकास से भी पटरी हो चुकी है, आज बिहार विकास से बेपटरी हो चुकी है, उन्होंने कहा कि लखीसराय में आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को देखते हुए जगह-जगह घूमकर कार्यकर्ताओं से मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आमंत्रित करने आए हैं।

वे कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के बाद जमुई जाने के क्रम में एमएलसी प्रत्याशी रहे जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गुड्डू यादव एवं मुख्यपार्षद प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह के निजी आवास पर रुककर शिष्टाचार मुलाकात की, गुड्डू यादव से हुए शिष्टाचार मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में तरह तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गई, वैसे तो इस मुलाकात के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन कयासों का दौर शुरु हो गया है, वही गुड्डू यादव ने सैकड़ों समर्थकों के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री का फूल माला पहनाकर एवं शाल देकर जोरदार स्वागत किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments