Homeगयाकेंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू यादव एवं प्रशांत किशोर पर...

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू यादव एवं प्रशांत किशोर पर जमकर साधा निशाना

Bihar:  गया, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा बोधगया स्थित अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया, जंहा पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल (लालू प्रसाद यादव सीएम नीतीश कुमार को अपने साथ आने के लिए बुला रहे है) का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा कहा गया की, वे बुला रहे हैं और बुलाते रहे, उन्हें एक बोरो प्लेयर की जरूरत है। लालू यादव समझ रहे हैं कि उनके पैर के नीचे की धरती खिसक रही है, उन्होंने जो काम किया है वे खुद जानते हैं, उनके बुलाने से कोई फर्क नहीं पड़ता एवं एनडीए गठबंधन सशक्त है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन पर उन्होंने कहा कि उनको जो करना है करते रहे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वे राजनीतिक खेल, खेल रहे हैं। आमरण अनशन करना है, तो करते रहे। सरकार अच्छा काम कर रही है। बीपीएससी अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जा चुकी है, अब कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है कि जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर 5 किलो की जगह 4 किलो अनाज दिया जा रहा है। यानी एक किलो अनाज कम दिया जा रहा है।

वही जब लाभार्थी पीडीएस दुकानदार से इस संबंध में बात करते हैं तो उनके द्वारा कहा जाता है कि उन्हें ऊपर कमीशन देना पड़ता है। यह बड़ा ही गंभीर मामला है। हम जिला प्रशासन को चेतावनी देना चाहते हैं, इस पर अविलंब रोक लगाया जाए. पूरे गया जिले में इस तरह की शिकायत मिल रही है। सभी केंद्रों पर अनाज कम दिए जाने का मामला एक गंभीर विषय है। इस पर प्रशासन त्वरित कार्रवाई करें।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments