Homeहाजीपुरकेंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की हत्या साजिश में आर्यन सिंह...

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की हत्या साजिश में आर्यन सिंह गिरफ्तार

Bihar: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की हत्या की साजिश मामले में पुलिस ने आर्यन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, दरअसल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आर्यन सिंह के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के वीर कुमार सिंह उर्फ़ आर्यन सिंह को पुलिस ने शुक्रवार को स्थानीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में प्रस्तुत किया गया जहां से सीजीएम अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”51″ order=”desc”]

इस मामले में नगर थाना के एसआई आराधना कुमारी की ओर से हुई प्राथमिकी में वीर कुमार सिंह उर्फ आर्यन सिंह, अविनाश झा के पुत्र माधव कुमार उर्फ माधव झा, शिव शंकर शर्मा के पुत्र राजा बाबू और उमेश राम के पुत्र अभिषेक कुमार को आरोपित किया गया था, प्राथमिकी के दो आरोपी माधव झा और राजा बाबू को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही अभी एक आरोपित फरार है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

दरअसल करीब एक माह पहले इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था वायरल वीडियो में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद की शिवरात्रि शोभा यात्रा के दौरान गोली मारने की साजिश करते हुए नजर आ रहे थे इस आधार पर नगर थाने में 13 फरवरी की प्राथमिकी दर्ज हुई हालांकि उस समय पुलिस ने आर्यन सिंह को पकड़ लिया था लेकिन आरोप है कि उसे थाने से ही छोड़ दिया गया था।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”58″ order=”desc”]

वायरल वीडियो में एक कमरे में चार लोग आपस में बातचीत कर रहे थे, जिसमें एक व्यक्ति सोफे पर लेटा हुआ था दूसरा उसका पैर दबा रहा था तीसरे टेबल के पास खड़ा था और चौथा सोफा पर लेटे व्यक्ति के पीछे बैठा था पैर दबा रहा युवक बोल रहा था कि नित्यानंद राय का सुपारी ले लेते हैं बैल चलाते रहेगा तो गोली दाग देना, हमको तीन साल से शिवरात्रि से पहले सपना आता है कि हम नित्यानंद को गोली मार दिए हैं।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]

पुलिस ने वीडियो का सत्यापन क्रम में वीडियो आर्यन सिंह के कार्यालय में बनाया गया एवं वीडियो में लेटा हुआ व्यक्ति वीर कुमार सिंह उर्फ आर्यन सिंह था, वीडियो में नित्यानंद राय की हत्या की सुपारी एवं गोली मार देने की बात कहने वाले की पहचान माधव कुमार उर्फ माधव झा तथा वहां मौजूद दो व्यक्तियों की पहचान राजा बाबू एवं अभिषेक कुमार के रूप में की गई, वही अभिषेक अभी फरार बताया गया है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments