Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आगे उन्होंने पीएम मोदी एवं सीएम नितीश के द्वारा किए गए कार्यो की चर्चा करते हुए कहा की पीएम मोदी के द्वारा महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया तो वही नीतीश ने 50 प्रतिशत आरक्षण देकर नगरपालिका और पंचायत में प्रतिनिधित्व दिलाई। दोनों ने घर-घर बिजली पहुंचाई। महिलाओं को धुओं से आजादी मिली। हर घर शौचालय बना। एक करोड़ से अधिक महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये गए। वही राजद के लोग महिलाओं के खाते से 10 हजार रुपये वापस लेने के लिए आयोग के पास गए थे लेकिन उन्हें बता दूं कि मोदी और नीतीश के रहते कोई उनके खाते से पैसा वापस नहीं ले सकता। यही नहीं महिलाओं को दो लाख रुपए अलग से दिए जाएंगे। एनडीए के संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए कहा कि एक करोड़ युवा को नौकरी और रोजगार देने का वादा है। केजी से लेकर पीजी तक निशुल्क पढ़ाई होगी।
आगे कहा की लालू एवं सोनिया जी को अपने-अपने बेटों की चिंता है। लालू बेटे को बिहार का मुझ्यंत्री तो सोनिया देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहते। दोनों को बता दीजिए जगह खाली नहीं है। मोदी जी प्रधानमंत्री और नीतीश मुख्यमंत्री हैं। लालू पर हमला करते हुए उन्होंने भीड़ से पूछा लालू जी ने बिहार को क्या दिया है? भीड़ ने जब कहा, कुछ नहीं तो अमित ने ऐसा अन्याय नहीं करो। लालू ने बिहार को बहुत दिया है। चारा घोटाला दिया है। लैंड फार जाब स्कैम दिया है, अलकतरा घोटाला दिया है, बाढ़ घोटाला दिया है, भर्ती घोटाला दिया है। इतना सारा घोटाला दिया है। दूसरी ओर मोदी और नीतीश पर चार आने के घोटाला का आरोप नहीं है। मोदी ने संविधान से धारा 370 हटाया। आतंकवादी हमले का जवाब दे ऑपरेशन सिंदूर से दिया। देश को सुरक्षित और समृद्ध किया। इसलिये बिहार के विकास और बाढ़ मुक्त बिहार के लिए एनडीए की सरकार बनाइये। आप विधायक या मंत्री नहीं चुन रहे बिहार को जंगलराज से मुक्त रखने की सरकार चुन रहे।



