Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
किन्तु NDA जीता तो बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने के साथ किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। आगे कहा की नरसंहार और अपराध ने कल कारखाने बंद कर दिया, नीतीश कुमार ने जंगल राज समाप्त किया है। अब आने वाला पांच साल बिहार के विकसित राज्य बनाने का होगा। वही गृह मंत्री ने जमुई को पर्यटन का बड़ा केंद्र बनाने के संकल्प को भी लोगों से साझा किया। साथ ही बताया कि जमुई जिले से दो-दो एक्सप्रेस वे गुजरने वाली है। वही जमुई और झाझा की महत्वपूर्ण योजनाओं को गिनाते हुए, जीविका दीदियों को दी गई 10000 की सहायता वापस लेने की अफवाह पर भी लोगों को सावधान किया और कहा कि इस 10000 पर लालू प्रसाद की तीन पीढियां की भी दाल नहीं गलने वाली है। आगे दो लाख की भी सहायता मिलेगी।
किसानों को अब छह की जगह 9000 खाते में मिलेंगे। जमुई में इलेक्ट्रिकल व्हीकल और गोला बारूद तैयार करने का कारखाना लगेगा। बेगूसराय में फार्मास्यूटिकल पार्क लगाए जाएंगे। ऑपरेशन सिंदूर की विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को अब गोली का जवाब गोला से मिल रहा है। एक करोड़ लोगों को रोजगार का अवसर देने और चीनी मिल लगाने का भी भरोसा दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि लालू, रावड़ी और राहुल के पास कोई विकास का एजेंडा नहीं है। लालू सोनिया के परिवारवाद पर भी उन्होंने तंज कसा और कहा कि दोनों अपने बेटों को पीएम और सीएम की कुर्सी पर बैठाना चाहते हैं लेकिन यहां वैकेंसी ही नहीं है। इस सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दुर्गा केसरी ने की जबकि सोने लाल पासवान ने मंच का संचालन किया।



