Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बीज से लेकर बाजार तक यात्रा में किसानों की हकमारी का सवाल जब भी मैं उठाता हूं तो ना जाने क्यों सत्ता प्रतिष्ठानों को सांप सूंघ जाता है लेकिन मैं चुप नहीं बैठने वाला मुझे कोई नहीं झुका सकता किसानों के सवाल पर संघर्ष कर सदन पहुंचा यही लड़ाई मेरी यात्रा का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि सरकार को धीरे-धीरे एंटीबायोटिक अभी दे रहे हैं इलाज शुरू कर चुके हैं कृषि रोड पर कुछ अलावा बताया और कहा कि 3 लाख करोड के कृषि रोड मैप में एक लाख करोड़ के रोड मैप का रोल सिर्फ इतना है कि किसानों का उत्पाद सस्ते दर पर शहरों तक पहुंचाना किसानों के दरवाजे इस रोड से कुछ नहीं आता, किसानों की पूंजी चली जाती है और आती नहीं है।
कृषि महाभियान के दौरान पूर्व कृषि मंत्री राज्य के एक मंत्री पर निशाना साधते नजर आए कहा कि डेढ़ साल में किसानों के हित में सुविधा ऐप बंद है लेकिन इसे चालू नहीं किया जा सका कुर्सी से चिपकने में उन्हें महारथ हासिल है मेरी लड़ाई किसानों के हित में जारी है इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई छिड़ चुकी है।