Four fake agricultural workers who collected money from farmers in the name of making agricultural cards were caught by the police.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया की शीतल वाटिका ऑर्गेनिक प्राईवेट लिमिटेड के बैनर तले प्रधानमंत्री निधि किसान सम्मान योजना व कृषि विभाग का कार्ड बनाने के नाम पर जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत काकन गांव का नबैदुल्लाह व नदीम आलम दोनों प्रसादपुर डुमरिया गांव में खुद को कृषि विभाग के अधिकृत कर्मी बताते हुए, प्रधानमंत्री जैविक खेती लिखा रशीद किसानों को देकर रुपए वसूली कर रहे थे।
ग्रामीणों को इन लोगों पर संदेह हुआ जिसकी जानकारी महलगांव थाना पुलिस को दी गई, डुमरिया पहुंचकर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेते हुए थाने ले जाकर दोनों से पुछताछ की तो दोनों के पास से फर्जी आईडी, कागजात, वसूली की एक हजार रूपए बरामद किया गया, वही दोनों थाने लाये कर्मियों से पुछताछ के दौरान शक होने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुमर नाथ ठाकुर को थाने बुलाया गया तो उन्होंने दोनों को पहचान से इनकार कर दिया।
जिसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी ने दोनों से पुछताछ की तो दोनों ने प्रखंड समन्वयक पलासी प्रखंड के चहटपुर गांव निवासी सरवरे इस्लाम व जिला कॉर्डीनेटर अमीन शाहिद, ग्राम कुजरी, थाना पलासी का नाम बताया, जिसके बाद दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा मोबाइल से बात कर दोनो को बहला-फुसलाकर थाने बुलाया गया, इस दौरान चारों से गहन पूछताछ की गई तो पता चला की चारो आरोपित किसानों से ठगी का नेटवर्क चलते थे, वही पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।