Bihar: केंद्रीय कृषि कानून की वापसी से उत्साहित राजद ने कहां है की बेरोजगारी, महंगाई और निजीकरण के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा कृषि कानून की वापसी को राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किसानों, गरीबों और मेहनतकश लोगों की जीत बताई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
RJD excited by the return of agricultural laws, said the movement against unemployment, inflation will continue
Enthused by the return of the Central Agriculture Act, RJD has said that their movement against unemployment, inflation and privatization will continue, RJD chief Lalu Prasad and Leader of Opposition Tejashwi Yadav have described the return of the agricultural law as victory of farmers, poor and working people.
- पुलिस वाहन के टक्कर से ग्रामीण की मौत, आक्रोशितों ने पुलिस वाहन को किया आग के हवाले
- गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम में रखे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की मूर्ति अज्ञात चोरो ने चुराया
राजद की ओर से जारी बयान में कहा गया है की शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक किसान सत्याग्रह के सफल होने पर बधाई, यह लोकतंत्र, संविधान और देश की जीत है, पूंजीपस्त अहंकारी सरकार व उसके मंत्रियों ने किसान को आतंकी खालीस्तानी, आढ़तिए, मुट्ठी भर लोग, देशद्रोही आदि कहकर देश की एकता और सोहदर्य को खंड खंड कर श्रमशील आबादी में अविश्वास पैदा किया था।
In the statement issued by RJD, it has been said that congratulations on the successful success of the peaceful democratic farmers’ Satyagraha, it is a victory of democracy, constitution and the country, the capitalist arrogant government and its ministers have called the farmer terrorist Khalistani, arhatiyas, a handful of people, The anti-nationals etc. had created distrust in the working population by fragmenting the unity and harmony of the country.
- सीआरपीएफ जवान की सड़क हादसे में मौत, घर में मचा कोहराम
- 7 वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कारवाई में जुटी पुलिस
वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे किसानों की जीत और पूंजीपतियों केंद्र सरकार की हर बताया है कहा की किसानों ने पूंजीपस्त सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया, बेरोजगारी महंगाई निजीकरण के खिलाफ जंग जारी रहेगी, उन्होंने कहा की यूपी, उत्तराखंड एवं पंजाब में हार की डर से तीनों कृषि कार्यों को वापस लेना पड़ा, उपचुनाव हारने पर भाजपा ने पेट्रोल डीजल पर दिखावटी सही लेकिन थोड़ा सा टैक्स कम किया।
The same Leader of Opposition Tejashwi Yadav has called it the victory of the farmers and the capitalists of the central government, said that the farmers forced the capitalist government to bow down, the war against unemployment and inflation will continue by privatising, he said that the defeat in UP, Uttarakhand and Punjab Fearing that all three agricultural works had to be withdrawn, after losing the by-election, the BJP reduced the tax on petrol and diesel to a shambles but a little