Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुरई में गुरुवार की देर शाम बकरी चराने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष से 6 लोग जबकि दूसरे पक्ष से 3 लोग घायल हो गए हैं, वहीं प्रथम पक्ष से घायलों में एक की मौत हो गई, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देर रात ही भभुआ सदर अस्पतल भेज दिया गया, पोस्टमार्टम होने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
घायलों में प्रथम पक्ष से बुटन राम राम जन्म राम, सुनील राम एवं रामदुलार राम सहित एक महिला का नाम शामिल है, जबकि 70 वर्षीय सलगू राम पिता स्वर्गीय अमीन राम की मौत हो गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वहीं दूसरे पक्ष से रामप्यारे राम सुरेश राम एवं नगेंद्र राम घायल हैं जिनका इलाज चैनपुर सीएचसी में करवाया गया है।
मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, जिसमें प्रथम पक्ष से 9 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि दूसरे पक्ष से चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
प्रथम पक्ष द्वारा दिए गए आवेदन में मारपीट एवं जान मारने के आरोप लगाते हुए रामप्यारे राम, कल्लू राम एवं राजकुमार राम तीनों के पिता भुल्लन राम, सुरेश राम पिता रामप्यारे राम, सुग्रीव राम पिता राजकुमार राम, नगेंद्र राम पिता कतबारु राम, बासगीद राम एवं मेवाराम दोनों के पिता स्वर्गीय मुंशी राम एवं सरवन राम पिता स्वर्गीय रामगति राम को अभियुक्त बनाया गया है।
वहीं दूसरे पक्ष से मारपीट का आरोप लगाते हुए चार लोगों को नामजद किया गया है, जिसमें बुटन राम, रामजन्म राम, सुनील राम एवं रामदुलार राम का नाम शामिल है।
मारपीट की घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम बुटन राम की बकरी रामप्यारे राम के खेत में चली गई, बुटन राम के मुताबिक रामप्यारे राम के द्वारा बकरी को और साथ में रहे बुटन के पुत्र को मारपीट करने लगे, पुत्र घर आकर शिकायत किया, जिस पर बुटन राम रामप्यारे राम के घर जाकर शिकायत किए की छोटी सी बात पर बच्चे को क्यों मारा गया, वहीं से विवाद उत्पन्न शुरू हुआ, और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी बुटन राम का आरोप है कि दूसरे पक्ष से सभी 9 लोग घर में घुसकर इनके पिता को लोहे की खंती से मारपीट करने लगे, घर के अन्य सदस्य बीच बचाव करने लगे तो घर के अन्य सदस्य भी घायल हो गए, जिसमें इनके पिता सलगु राम की मौके पर ही मौत हो गई।
मारपीट के मामले में घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची रही थी तब तक लोग मृतक को लेकर गांव से निकल रहे थे, जहां से इनके द्वारा शव को कब्जे में लेकर चैनपुर थाना लाया गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रात के पहर ही भभुआ सदर भेज दिया गया सुबह के पहर पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसमें प्रथम पक्ष से 9 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि द्वितीय पक्ष से चार लोगों को नामजद किया गया है प्राप्त दोनों आवेदनों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, हत्या के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार लोगों में रामप्यारे राम पिता भूल्लन राम, सुरेश राम पिता रामप्यारे राम, नागेंद्र राम पिता का कतवारू राम, सरवन राम पिता स्वर्गीय रामगती राम का नाम शामिल है, जिनसे पूछताछ जारी है अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]
वहीं मृतक के परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 70 वर्षीय मृतक सलगु राम की पत्नी पतिया देवी की काफी समय पहले मौत हो चुकी है मृतक के 5 पुत्र दो पुत्री हैं, जिसमें सबसे बड़े बूटन राम जिसके बाद रामजन्म राम एवं सुनील राम और अनिल राम एवं रामदुलारे राम सभी लोग मेहनत मजदूरी करके का कार्य करते हैं जिसमें अनिल राम वाराणसी में रहकर मजदूरी करते हैं, अचानक हुए मारपीट में बुजुर्ग की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]