Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही घायलों में राजकुमार सिंह की पत्नी कंचन सिंह व पुत्री अंजली कुमारी शामिल है। कंचन सिंह की स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सभी लोग औरंगाबाद से टेंपो में सवार होकर 9 फरवरी को कुंभ स्नान करने प्रयागराज गए हुए थे। जंहा से मंगलवार को वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के समीप चालक को झपकी आ गई और टेम्पो की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। जिस कारण घटनास्थल पर ही राजकुमार सिंह, अंजू सिंह और दीपक कुमार की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मोहनिया थाना पुलिस व एनएचएआई की एम्बुलेंस टीम घटनास्थल पर पहुंची। सभी को अनुमंडल अस्पताल मोहनियां लाया गया।
जहां चिकित्सक ने राजकुमार सिंह, अंजू सिंह व दीपक कुमार को मृत घोषित कर दिया एवं कंचन सिंह व अंजली कुमारी का प्राथमिक इलाज किया गया। गंभीर रूप से घायल कंचन सिंह को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर मोहनिया के थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि उक्त लोग औरंगाबाद से टेम्पो से प्रयागराज कुंभ स्नान करने गए थे। मंगलवार को लौटने के क्रम में देवरिया गांव के समीप टेम्पो चालक को झपकी आ गयी। टेम्पो ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी। कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।