Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बताते चले कि मंगलवार की दर शाम उसे 70 हजार व गहने लूट लिए गए थे इस घटना में स्वर्ण व्यवसाई घायल हो गया था, जो रोहतास जिला के सासाराम के मोतीलाल सेठ के पुत्र विकास सेठ है, जिसकी कुदरा बाजार में गहने की दुकान है दुकान बंद करके वह शाम को सासाराम जाने के लिए बस पकड़ने जा रहा था तभी अपराधी उन्हें गोली मारकर जेवर नगदी आदि लूट लिया।
स्वर्ण व्यवसाई के पैर वह जांघ में दो गोलियां लगी थीं, कुदरा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें वाराणसी ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है, इसी सिलसिले में पुलिस अधीक्षक ने कुदरा का दौरा कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और कुदरा बाजार में जाकर घटना की जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यवसाइयों से भी बातचीत की और थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए, इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार कुदरा बाजार व लालपुर बाजार की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी और वहां पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।