Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”80″ order=”desc”]
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकाला तथा रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र के मगजपुरा गांव के निवासी विवाहिता के पिता अजय कुमार सिंह व अन्य लोगों के द्वारा उसकी पहचान की गई जिसके बाद पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए कुदरा थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कुदरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”112″ order=”desc”]
कुदरा थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि विवाहिता का शव सड़ गया था जिस वजह से उसे पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया, इस मामले में मगजपुरा गांव के अजय कुमार सिंह के बयान पर 17 अगस्त को कुदरा थाने में विवाहिता के गायब होने को लेकर उसके पति, सास, ससुर समेत छह लोगों को नामजद करते हुए थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]
प्राथमिकी में अजय कुमार सिंह ने बताया था कि कोमल यादव ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि तुम्हारी लड़की भाग गई है, जिसके बाद में पहुंचे तो उनकी लड़की के घर पर नहीं होने की बात कही गई, विवाहिता का शव बरामद होने के बाद अपहरण का मामला के बाद हत्याकांड में तब्दील हो गया और हत्या से संबंधित धाराएं प्राथमिकी से जुड़ गई, मामले में विवाहिता की सास को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास जारी हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”58″ order=”desc”]