Friday, April 4, 2025
Homeकुदराकुदरा में केंद्रीय इस्पात मंत्री का हुआ गर्मजोशी से स्वागत

कुदरा में केंद्रीय इस्पात मंत्री का हुआ गर्मजोशी से स्वागत

Warm welcome to Union Steel Minister at Kudra

आरसीपी सिंह को माला पहनाकर अभिनंदन करते लोग
आरसीपी सिंह को माला पहनाकर अभिनंदन करते लोग

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा में शनिवार केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह के पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। खुर्माबाद पुल स्थित कैमूर जिला के बॉर्डर से लेकर भभुआ रोड से सकरी मोड़ व रेल ओवर ब्रिज चौराहा होते हुए जिस रास्ते से होकर उनका काफिला गुजरा जदयू कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने उन्हें रोककर फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Union Steel Minister RCP Singh was accorded a warm welcome on his arrival at Kudra in Kaimur district on Saturday. From the border of Kaimur district located at Khurmabad bridge to Bhabua road to Sakri bend and rail over bridge intersection, the road through which his convoy passed, JDU workers and villagers stopped him and welcomed him by wearing flower garlands.

इस दौरान केंद्रीय इस्पात मंत्री के द्वारा हाथ जोड़कर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया गया, उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री मो. जमा खां थी मौजूद रहे। स्वागत करनेवालों में प्रखंड जदयू अध्यक्ष कुमार अशोक सिंह, अरविंद आर्य, उपेंद्र तिवारी, कन्हैया राम, विमल सिंह, उपेंद्र राय, पियन पासवान, राम इकबाल उर्फ राजू सिंह, अशोक सिंह कुशवाहा आदि समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

During this, the greetings of the people were accepted by the Union Steel Minister with folded hands, along with the Minister of Bihar Government, Mohd. Jama Khan was present. A large number of people including Block JDU President Kumar Ashok Singh, Arvind Arya, Upendra Tiwari, Kanhaiya Ram, Vimal Singh, Upendra Rai, Pian Paswan, Ram Iqbal alias Raju Singh, Ashok Singh Kushwaha etc.

कुदरा के भभुआ रोड में विशेष रूप से तैयार किए गए मंच पर केंद्रीय इस्पात मंत्री को तलवार भेंट कर सार्वजनिक अभिनंदन भी किया गया। बाद में इस्पात मंत्री का काफिला जिला मुख्यालय भभुआ के लिए प्रस्थान कर गया।

Public felicitation was also done by presenting a sword to the Union Steel Minister on a specially prepared platform at Bhabua Road, Kudra. Later the steel minister’s convoy left for Bhabua, the district headquarters.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments