Homeकुदराकुदरा में इथेनॉल लेकर जा रहा टैंकर पलटा, खेतों में बहता रहा...

कुदरा में इथेनॉल लेकर जा रहा टैंकर पलटा, खेतों में बहता रहा ज्वलनशील पेट्रोलियम

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की शाम एनएच 19 पर इथेनॉल लेकर जा रहा एक टैंकर पलट गया, टैंकर पलटने से उसमें मौजूद ज्वलनशील पेट्रोलियम पदार्थ सड़क और आसपास के खेतों में बहने लगा, मौके पर एनएचएआई, पुलिस एवं अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और राहत कार्य में जुटी गई, वहीं आसपास के ग्रामीण भी जुटने लगे, जिनकी निगरानी की जाने लगी ताकि किसी की गलती से कोई चिंगारी न गिर पड़े।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

टैंकर से सड़क और खेतों में बह रहा इथेनॉल।
टैंकर से सड़क और खेतों में बह रहा इथेनॉल।

दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुदरा थाना क्षेत्र के खुरमाबाद पुल से पश्चिम डायवर्सन के पास घटी। कुदरा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि टैंकर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से इथेनॉल को लेकर उड़ीसा के भुवनेश्वर के लिए जा रही थी, वहीं राहत कार्य में जुटे एनएचएआई की हाईवे पेट्रोलिंग टीम के कमलेश सिंह ने बताया कि पलटे हुए टैंकर का चालक पूरी तरह से सुरक्षित है।

जिस लेन पर टैंकर पलटा है उस लेन पर वाहनों का परिचालन रोक कर उन्हें दूसरे लेन से पार कराया जा रहा है, अग्निशमन दस्ते को बुला लिया गया है तथा पानी का छिड़काव करते हुए टैंकर को हाइड्रा क्रेनों की मदद से सुरक्षित जगह पर हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना स्थल के समीप की झाड़ियों में किसी तरह से दुर्घटना के बाद आग लग गई थी, लेकिन उसे इथेनॉल में फैलने से पहले ही टैंकर चालक के पास मौजूद अग्निशमन उपकरण से बुझा दिया गया। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments