Homeकुदराकुदरा प्रखंड में राज्य सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां मौजूदगी...

कुदरा प्रखंड में राज्य सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां मौजूदगी में हुई जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड अंतर्गत शनिवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन किया इस बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी की जिला की प्रभारी राजिया कामिल मौजूद रही, वही इस बैठक में राज्य सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खां भी शामिल हुए थे।
कुदरा में बैठक में शामिल जदयू कार्यकर्ता
कुदरा में बैठक में शामिल जदयू कार्यकर्ता

A meeting of JDU workers was held in Kudra block in the presence of Minority Welfare Minister Jama Khan of the state government

JD(U) workers organized a meeting on Saturday under Kudra block of Kaimur district, in this meeting, the chief guest party’s district in-charge Rajia Kamil was present, while the state government’s Minority Welfare Minister Mohammad Jama Khan also attended the meeting.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस बैठक की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कुमार अशोक सिंह ने की जबकि भाग लेने वालों में जिला पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि उमाशंकर सिंह, पूर्व मुखिया धीरज सिंह, जिला के संगठन प्रभारी संजय गुप्ता, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कामता पासवान, उपेंद्र तिवारी, उपेंद्र राय, मनोहर कुमार, लड्डू अंसारी, काशी नोनिया, बसलोचन चौधरी आदिल शामिल थे।

The meeting was presided over by JDU’s Block President Kumar Ashok Singh, while the participants included former district councilor representative Umashankar Singh, former chief Dheeraj Singh, district’s organization in-charge Sanjay Gupta, Dalit cell’s district president Kamta Paswan, Upendra Tiwari, Upendra Rai. , Manohar Kumar, Laddu Ansari, Kashi Nonia, Baslochan Chaudhary etc.

इस आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों की शिकायत करते हुए कहा की अधिकारी मनमानी करते हैं, अनियमिता के शिकायत पर कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनी जाती, इसके आलोक में संबोधन करते हुए मुख्य अतिथि रजिया कामिल ने कहा की आप समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधि और प्रखंड अध्यक्ष के साथ संबंधित अधिकारियों से मिले और उसकी जानकारी मुझे भी दे मेरी पुरी कोशिश होगी की जन समस्याओं का समाधान हो।

In this organized meeting, the workers complained about the officials saying that the officials do arbitrariness, the workers are not listened to on the complaint of irregularities, in the light of this, the chief guest Razia Kamil said that you are the public representative and the block president regarding the problems. I will also try my best to solve the problems of the people.

बैठक में संगठन के विस्तार एवं इसकी मजबूती पर प्रमुख रूप से चर्चा हुई, साथ ही गांव-गांव तक संगठन को पहुँचाने और सक्रिय कार्यकर्ताओं को तैयार करने का निर्णय लिया गया, वही प्रखंड अध्यक्ष की ओर से यह भी बताया गया की हर महीने की 5 तारीख को जन समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी प्रखंड स्तर पर जनता दरबार लगाएगी।

The expansion of the organization and its strength were discussed in the meeting, as well as it was decided to take the organization from village to village and prepare active workers, it was also told by the Block President that 5th of every month To solve the problems of the people on the date, the party will organize a public court at the block level.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments