Homeकुदराकुदरा प्रखंड में मतदाताओं ने 9 नए चेहरे को दी तवज्जों 5...

कुदरा प्रखंड में मतदाताओं ने 9 नए चेहरे को दी तवज्जों 5 ने बचाई अपनी सरपंच सीट

Voters gave attention to 9 new faces in Kudra block, 5 saved their sarpanch seat

मतगणना कक्ष में जाने से पूर्व जांच होते हुए
मतगणना कक्ष में जाने से पूर्व जांच होते हुए

Bihar: कुदरा प्रखंड में इस बार मतदाताओं ने ग्राम कचहरियों के सरपंच चुनाव में नये चेहरों को तवज्जो दी, प्रखंड के 14 पंचायतों में से आधे से अधिक ग्राम कचहरियों के सरपंच चुनाव हार गए, मात्र 5 पंचायतों के सरपंच ही अपनी सीट बचा सके हैं, उनमें खरहना, नेवरास, सिसवार, डेरवां, मेउड़ा के सरपंच है जबकि अन्य 9 पंचायत के ग्राम कचहरी में नए चेहरे सरपंच चुने गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार खरहना पंचायत में नीलम देवी 2396 मत लाकर दोबारा सरपंच चुनी गई, वहीं दुर्गा देवी 944 मत लाकर दूसरे स्थान पर रही, ससना पंचायत में रामदयाल पाल 1820 मत लाकर सरपंच चुने गए वही वीरेंद्र शंकर गुप्ता 1663 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहे, पंचायत में 1831 मत लाकर विभा देवी सरपंच चुनी गई वही 1719 मत लाकर दूसरे स्थान पर रही।

सिसवार पंचायत से मनोज पासवान 2146 मत लाकर दोबारा सरपंच चुने गए वही हीरालाल राम 1579 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहे, भदौला पंचायत में दिलीप सिंह 2475 मत लाकर सरपंच चुने गए वही इस पंचायत के गुप्तेश्वर सिंह 1839 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहे।

नेवरास पंचायत में राजेश राम 1216 मत लाकर दोबारा सरपंच चुने गए वहीं पूजा कुमारी 1018 मत लाकर दूसरे स्थान पर रही, देवराढ़ कला खुर्द पंचायत में पार्वती देवी 2260 मत लाकर पुनः सरपंच चुनी गई वहीं 1080 मत के साथ रीना देवी दूसरे स्थान पर रही, घटांव पंचायत के पप्पू कुमार रावत 1427 मत लाकर सरपंच चुने गए वहीं दूसरे स्थान पर रहे संतोष कुमार रावत ने 1204 मत हासिल किए, चिलबिली पंचायत में सावित्री देवी 1430 मत पाकर सरपंच चुनी गई वही 889 मत के साथ अमिता कुमारी दूसरे स्थान पर रही।

सकरी पंचायत से विक्रम चौधरी सरपंच चुने गए जिन्होंने 1444 मत प्राप्त किए वहीं धर्मवीर कुमार 815 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहे, मेउड़ा पंचायत में श्रीकिशुन चौधरी 797 मतलब कर दोबारा सरपंच चुने गए, वही महेंद्र पासवान 512 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहे, डेरवा पंचायत में राम सूरत सिंह 1498 मत लाकर पुनः सरपंच चुने गए वहां अनूप सिंह 1491 हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे, पचपोखरी पंचायत में नंदिनी कुमारी 1990 मत हासिल कर सरपंच चुनी गई वही दूसरे स्थान पर रही उर्मिला देवी को 1022 मत प्राप्त हुए।

इस दौरान बहेरा पंचायत में सरपंचों का लॉटरी से फैसला हुआ वहां के सरपंच प्रत्याशी संतोष साह और सुदर्शन राम को एक दूसरे के बराबर 800 मत प्राप्त हुए थे, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया की ऐसी स्थिति में लॉटरी के आधार पर सरपंच का फैसला करना पड़ा, लॉटरी में संतोष साह विजय रहे इसलिए उन्हें 801 मत प्राप्त कर सरपंच निर्वाचित घोषित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments