कैमूर (बिहार): कुदरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में राशन वितरण को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। चकिया मोहल्ले की महिलाओं और पुरुषों ने शुक्रवार को कुदरा प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जनवितरण प्रणाली (PDS) डीलर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड नंबर 8 के डीलर विजय पासवान द्वारा बीते छह महीनों से नियमित रूप से राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ग्रामीणों ने बताया कि डीलर हर महीने घर-घर जाकर अंगूठा लगवा लेते हैं, लेकिन उसके बाद राशन नहीं दिया जाता। कई बार पूछने पर यह कहकर टाल दिया जाता है कि “राशन खत्म हो गया है।” कुछ चुनिंदा लोगों को ही राशन दिया जाता है, जबकि अधिकांश लाभुकों को लगातार वंचित रखा जा रहा है। इससे क्षेत्र के बुजुर्ग, महिलाएं और गरीब परिवार सबसे अधिक परेशान हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि जिन लोगों को राशन दिया भी जा रहा है, उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा से कम अनाज दिया जाता है। इससे उनके घर की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। इतना ही नहीं, नए राशन कार्ड बनवाने के नाम पर डीलर द्वारा प्रति व्यक्ति ₹1000 तक की अवैध वसूली भी की गई है।
इन तमाम समस्याओं से परेशान होकर वार्ड के ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचे और प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र राम से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों की बात को गंभीरता से सुनते हुए प्रखंड प्रमुख ने मामले को गंभीर बताया और कहा कि इस डीलर के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिल चुकी हैं।
प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र राम ने मौके पर ही प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) एवं जिलाधिकारी (DM) को लिखित आवेदन देकर मांग की कि संबंधित डीलर के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए और उसका लाइसेंस रद्द किया जाए।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द उनका हक का राशन दिलाया जाए, ताकि गरीब परिवारों को राहत मिल सके। फिलहाल पूरे मामले को लेकर इलाके में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।



